भारत में बड़े बदलावों के साथ आएगी टाटा सफारी फेसलिफ्ट – जानें 5 प्रमुख बातें

tata harrier ev-6

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को ADAS और एक नए डैशबोर्ड लेआउट सहित कई महत्वपूर्ण अपडेट की एक लंबी सूची के साथ पेश किया जाएगा

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इस साल के अंत में इसकी शुरुआत होने की संभावना है। टेस्टिंग प्रोपोटाइप से पता चलता है कि इसका डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के समान होगा, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था। अपडेटेड स्टाइल लैंग्वेज के अलावा, नई टाटा सफारी में अपडेट सुविधाओं की सूची और पावरट्रेन विकल्प होगा।

1. नया डिजाइन

नई सफारी फेसलिफ्ट में टॉप-माउंटेड फुल-चौड़ाई एलईडी के साथ स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन की सुविधा होने की संभावना है। हेडलैम्प्स में भी एक नया वर्टिकल लेआउट है और इसे किनारों की ओर रखा गया है। इसी तरह इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल और अन्य बदलाव होंगे, जो कि हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट में देखा गया था।

Pic Source : Rahul_Auto_Spy

2. नया रियर डिज़ाइन

हालांकि साइड प्रोफाइल में समान डिजाइन की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन इसमें नए ट्विन फाइव-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलेंगे। एसयूवी को अपग्रेड रियर स्टाइल भी मिलेगा, जिसमें काफी हद तक स्लिम कनेक्टेड टेल लैंप और एक ट्वीक्ड रियर बम्पर शामिल होगा।

3. इंटीरियर

सफारी फेसलिफ्ट को वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ एक नए और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा। नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नए 7.0 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से बदला जाएगा। कार की अन्य सुविधाओं में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड सीट एडजस्टमेंट, बड़ी सनरूफ, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और मोबाइल कनेक्टिविटी फ़ीचर आदि होंगे।

safari dark edition interior

4. सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए नई टाटा सफारी को ADAS सुरक्षा सूट के साथ पेश किया जाएगा जिसमें फ्रंंट कोलिजन अलर्ट, ऑटोनामस इमरजेंसी ब्रेक, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी विशेषताएं शामिल हैं। इसके साथ ही इसे 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

5. इंजन

इस एसयूवी में पावर देने के लिए मौजूदा 2.0 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 170 एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। खरीददारों के लिए दो गियरबॉक्स विकल्प हैं, जिसमें पहला 6-स्पीड मैनुअल और दूसरा 6-स्पीड ऑटोमैटिक है। टाटा मोटर्स नई सफारी को अपने नए 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है, जो कि 170 एचपी की पावर और 280 एनएम का टार्क विकसित करता है।