टाटा सफारी डार्क एडिशन का टीजर हुआ जारी, 17 जनवरी को होगी लॉन्च

tata safari dark edition teased

टाटा सफारी डॉर्क एडिशन को हैरियर की तरह ही एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा

टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ महीनों में अपने मौजूदा मॉडलों को डॉर्क एडिशन के साथ विस्तार दिया है और ये खरीददारों को काफी पसंद आ रहे हैं। कंपनी देश में अब तक अल्ट्रोज, नेक्सन, नेक्सन ईवी और हैरियर के डार्क एडिशन को पेश कर चुकी है, जबकि अब टाटा सफारी के डार्क एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

टाटा सफारी के डॉर्क एडिशन में भी पिछले मॉडलों की तरह कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं होगा, बल्कि इन्हें एक्सटीरियर और इंटीरियर में डार्क ट्रीटमेंट मिलेगा। इस तरह डार्क एडिशन को ऑल ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया जाएगा और स्टैंडर्ड क्रोम एलिमेंट को पियानो ब्लैक एलिमेंट के साथ बदल दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त कार को कई डार्क मॉनीकर्स मिलेंगे, जिसमें सीटों पर डार्क हाइलाइट भी शामिल है। अलॉय को भी चारकोल ब्लैक ट्रीटमेंट मिलेगा, लेकिन अलॉय के डिजाइन में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। बता दें कि डार्क एडिशन सफारी के लिए पहला स्पेशल एडिशन नहीं है। कंपनी पहले ही देश में गोल्ड एडिशन और एडवेंचर पर्सोना को पेश कर चुकी है।

कंपनी को उम्मीद है कि डार्क एडिशन के साथ सफारी की अपील और बढ़ जाएगी और यह लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब होगी। भारत में सफारी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से है। टाटा ने 2020 की शुरुआत में हैरियर पर आधारित 7-सीटर सफारी की शुरुआत की थी और पिछले साल इसकी 18,358 यूनिट की बिक्री हुई थी। सफ़ारी हैरियर से थोड़ी लंबी है जबकि व्हीलबेस समान है।

वर्तमान में टाटा सफारी 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। कंपनी भविष्य में टाटा सफारी और हैरियर के साथ एक नए पेट्रोल इंजन को जोड़ने की योजना पर भी कार्य कर रही है।

भारत में टाटा सफारी की कीमत 14.99 लाख रुपए से लेकर 23.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। इस तरह यह मानकर चलना होगा कि डार्क एडिशन की कीमत एडवेंचर पर्सोना और गोल्ड एडिशन के आस-पास होगी। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि डॉर्क एडिशन को 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन या 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया जाएगा।