भारत में टाटा सफारी डॉर्क एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 19.05 लाख रुपए से शुरू

tata safari dark edtion

टाटा सफारी डॉर्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को ब्लैक ट्रीटमेंट मिला है, लेकिन यह रेग्यूलर मॉडल की तरह 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है

भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स ने आज देश में अपनी प्रमुख एसयूवी सफारी के डार्क एडिशन को लॉन्च किया है। यह एडिशन कंपनी की सफल डार्क रेंज की एक नई फ्लैगशिप पेशकश है। लॉन्च के साथ ही सफारी डार्क एडिशन की बुकिंग देश भर में टाटा डीलरशिप पर शुरू हो गई है और इसकी कीमत 19.05 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है।

वास्तव में सफारी का डॉर्क एडिशन इसके एक्सटी प्लस/एक्सटीए प्लस और एक्सजेड प्लस/एक्सजेडए प्लस ट्रिम्स पर आधारित है और इसके साथ उन सभी सुविधाओें की पेशकश की जा रही है, जो संबंधित ट्रिम के साथ पेश की जाती हैं। इसके पहली और दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर और स्मार्ट ऐप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो आदि दिया गया है।

इस तरह सफारी डॉर्क एडिशन की कीमत सफारी डार्क एक्सटी प्लस के लिए 19.06 लाख रुपए, सफारी डार्क एक्सटीए प्लस के लिए 20.36 लाख रूपए, सफारी डार्क एक्सजेड प्लस के लिए 21.11 लाख रुपए, सफारी डार्क एक्सजेडए प्लस के लिए 22.41 लाख रुपए, सफारी डार्क एक्सजेड प्लस 6-सीटर के लिए 21.21 लाख रुपए और सफारी डार्क एक्सजेड प्लस 6-सीटर के लिए 22.51 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।सफारी डॉर्क एडिशन को सिग्नेचर ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर बॉडी कलर के साथ पेश किया गया है और फेंडर और टेलगेट पर डॉर्क बैच है। इसमें 18 इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील हैं और ये सभी एलिमेंट एक्सटीरियर को सिग्नेचर डॉर्क लुक देते हैं। इंटीरियर को भी डॉर्क टच देने के लिए प्रीमियम ब्लैकस्टोन डार्क थीम मिला है, जबकि इसमें विशिष्ट डार्क फ़िनिश, ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड और प्रीमियम डार्क अपहोल्स्ट्री (ब्लू ट्राई एरो परफारेशन और ब्लू स्टिचिंग के साथ नप्पा ग्रेनाइट ब्लैक कलर स्कीम) आदि दिए गए हैं।

लॉन्च के अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल विभाग (सेल्स और सर्विस) के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा कि सफारी डॉर्क एडिशन भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम कारों की पावर-पैक लाइन-अप है। नई सफारी डॉर्क अब अल्ट्रोज़, नेक्सन, नेक्सन ईवी और हैरियर के साथ हमारी नई फॉरएवर रेंज का हिस्सा है। इसके लाइन-अप में शामिल होने के साथ अब सफारी रेंज की पेशकश और भी खास बन गई है।भारत में सफारी को पिछले साल फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था और अब तक इस एसयूवी की 18,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है और हाल ही में इसे गोल्ड एडिशन के साथ भी एक नया ट्रीटमेंट दिया गया था। वास्तव में सफारी 2019 में पेश की गई हैरियर का तीन पंक्ति वाला एडिशन है और इसे लैंड रोवर के डी8 प्लेटफॉर्म के मॉडिफाई वर्जन ओमेगार्क आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है। सफारी में शानदार डिजाइन और प्रदर्शन का सही संयोजन है।

टाटा सफारी डॉर्क एडिशन के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं। कंपनी सफारी और हैरियर लाइनअप में एक नए पेट्रोल इंजन को भी जोड़ने की योजना पर कार्य कर रही है।