टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना को ऑर्कस व्हाइट कलर के साथ मिले नए फीचर्स

tata safari persona orcus white

टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना को ऑर्कस व्हाइट कलर विकल्प दिया गया है और इसे पहली व दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट सहित कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं

टाटा मोटर्स ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी प्रमुख एसयूवी सफारी को लॉन्च किया था, जो कि हैरियर का तीन पंक्ति वाला एडिशन है। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह खरीददारों के लिए 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, हेक्टर प्लस और हुंडई अलकाजार जैसी कारों से है।

टाटा मोटर्स ने अब सफारी के टॉप एडवेंचर पर्सोना वेरिएंट को अपडेट किया है और इसे एक नया कलर व कुछ फीचर्स दिए गए हैं। अब खरीददारों के लिए टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना वेरिएंट ऑर्कस व्हाइट कलर विकल्प में भी उपलब्ध है और इसे पहली और दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर दिया गया है।

इस वेरिएंट को विशिष्ट एक्सटीरियर कलर थीम और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे रेग्यूलर ट्रिम से अलग करते हैं। बाहर की तरफ इसमें क्रोम बिट्स के स्थान पर काले रंग के तत्व हैं, जो कि हेडलैम्प के चारों ओर, ORVMs, दरवाज़े के हैंडल, सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न वाली फ्रंट ग्रिल, सफारी बैजिंग, फ्रंट स्किड प्लेट आदि पर किए गए हैं।
tata safari persona orcus white-2इसके पहले यह वेरिएंट केवल एक अद्वितीय ट्रॉपिकल मिस्ट एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने इस वेरिएंट की रेंज को नए कलर के साथ विस्तार दिया है। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह मौजूदा पर्सोना वेरिएंट की तरह सभी फीचर्स के साथ उपलब्ध है।

यह वेरिएंट मूलरूप से XZ+ ट्रिम पर आधारित है। इस तरह इस वेरिएंट को फीचर्स के रूप में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, 6 एयरबैग, पैनोरैमिक सनरूफ आदि मिलते हैं।

भारत में टाटा सफारी 2.0-लीटर, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसे सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है। टाटा सफारी की कीमत वर्तमान में 14.99 लाख रूपए से लेकर 23.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।