
टाटा मोटर्स ने सिर्फ 30 दिनों में एक लाख से ज़्यादा वाहनों की डिलीवरी की है, जो पिछले साल की त्योहारी सीज़न की तुलना में 33 फीसदी की वृद्धि है
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड ने इस साल त्योहारी सीज़न में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने नवरात्रि से दिवाली 2025 के बीच सिर्फ 30 दिनों में 1 लाख से ज़्यादा वाहनों की बिक्री की है। यह पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी की शानदार बढ़त है। SUV सेगमेंट में Nexon और Punch की जबरदस्त बढ़त बनी हुई है।
कंपनी की एसयूवी रेंज इस सफलता की सबसे बड़ी वजह रही है। टाटा नेक्सन सितंबर 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही थी। इस त्योहारी सीज़न में टाटा नेक्सन की 38,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 73 फीसदी की वृद्धि है। वहीं, टाटा पंच ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 32,000 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की तुलना में 29 फीसदी ज़्यादा है।
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों (EVs) की बिक्री में भी तेज़ी देखने को मिली। कंपनी ने इस दौरान 10,000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। इसमें टियागो EV, नेक्सन EV और पंच EV जैसी कारों का बड़ा योगदान रहा है। Nexon.ev, Punch.ev और Tiago.ev जैसी गाड़ियाँ पहली बार कार खरीदने वालों और शहरों में रहने वाले उन लोगों को पसंद आ रही हैं जो सस्ती और पर्यावरण के लिए बेहतर गाड़ियाँ चाहते हैं।

पिछले सालों में टाटा की गाड़ियों की माँग सप्लाई से ज़्यादा थी, लेकिन 2025 के त्योहारी सीज़न के लिए कंपनी ने पहले से ही उत्पादन की योजना बना ली थी। इसकी वजह से ज़्यादातर लोकप्रिय मॉडलों की डिलीवरी जल्दी हुई और ग्राहकों को ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ा। आईसीई (पेट्रोल-डीजल) और ईवी (इलेक्ट्रिक) दोनों तरह की नई गाड़ियों के लॉन्च के साथ, टाटा को उम्मीद है कि यह तेज़ी वित्त वर्ष 2026 तक बनी रहेगी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शैलेश चंद्र, ने कहा: “नवरात्रि से दिवाली तक के 30 दिनों में हमने 1 लाख से ज़्यादा वाहनों की डिलीवरी की, जो पिछले साल की तुलना में 33 फीसदी की वृद्धि है। नेक्सन और पंच जैसी एसयूवी ने इस ग्रोथ को आगे बढ़ाया है। नेक्सन की 38,000 और पंच की 32,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हमारी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी मज़बूत रही, जिसमें 37% की वृद्धि के साथ के साथ 10,000 से ज़्यादा यूनिट की बिक्री हुई है। हमारी पूरी कार रेंज ने इस त्योहारी सीज़न में कंपनी की सफलता को और बढ़ाया है। यह दिखाता है कि हमारे प्रोडक्ट अच्छे हैं, मार्केट में उनकी मांग है और हम समय पर बेहतरीन डिलीवरी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कंपनी ने कहा कि यह शानदार प्रदर्शन मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी महीनों के लिए एक सकारात्मक माहौल बना रहा है। टाटा मोटर्स जल्द ही कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। नेक्सन और पंच एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मज़बूत बनाए हुए हैं, जबकि EV लाइनअप लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस तरह, टाटा मोटर्स अब भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली और सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक बन चुकी है। टाटा मोटर्स आने वाले 3 महीनो में सफारी पेट्रोल, हैरियर पेट्रोल, पंच फेसलिफ्ट, पंच ईवी फेसलिफ्ट, सिएरा पेट्रोल-डीजल और सिएरा ईवी को भी लॉन्च करेगी।