
भारतीय बाजार में 3 नई मिडसाइज़ एसयूवी आने वाले महीनो में लॉन्च होंगी, जिनका मुकाबला हुंडई की क्रेटा से होगा
हुंडई क्रेटा कई सालों से मिड-साइज़ SUV सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय कार रही है, लेकिन अब इस सेगमेंट में मुकाबला और बढ़ने वाला है। टाटा मोटर्स, रेनो और निसान नई मिड-साइज़ एसयूवी तैयार कर रही हैं, जो क्रेटा को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।टाटा मोटर्स जल्द ही सिएरा को एक नए रूप में वापस ला रही है। ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाई गई लगभग प्रोडक्शन वर्जन सिएरा का डिज़ाइन चौकोर होगा और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
नई टाटा सिएरा बिल्कुल नए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसका एक टर्बोचार्ज्ड वर्जन भी होगा, जो 168 एचपी की पावर और 280 एनएम टॉर्क देगा। इसके अलावा, इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन भी मिलने की उम्मीद है, जो 116 एचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा।
Sierra.ev पर भी काम जारी है, और यह अपने ICE वर्जन के तुरंत बाद लॉन्च की जाएगी। उम्मीद है कि Sierra.ev अपने सेगमेंट में डुअल-मोटर AWD सेटअप, फ्रंट पैसेंजर के लिए टचस्क्रीन और 2+2 सीटिंग वाले लाउंज वर्जन के साथ अलग पहचान बनाएगी।

रेनो भारत में तीसरी पीढ़ी की डस्टर की घोषणा करने से अब सिर्फ़ कुछ महीने दूर है। इस नए मॉडल में दमदार एक्सटीरियर डिज़ाइन है जो सड़क पर शानदार उपस्थिति देता है, साथ ही इसमें एक आधुनिक इंटीरियर है जिसमें कई नई सुविधाएँ दी गई हैं। उम्मीद है कि कंपनी इसमें सनरूफ भी देगी, क्यूँकि अभी तक टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में सनरूफ नहीं देखी गई है।
नई डस्टर की बिक्री 2026 की शुरुवात में होने की संभावना है। इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो करीब 160 एचपी की पावर और लगभग 250 एनएम का टॉर्क देगा। रेनो अगले एक साल में इसका हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च करेगी, लेकिन पहली पीढ़ी की तरह इस बार डीज़ल इंजन देने की योजना नहीं है।

निसान वर्तमान में अपनी नई एसयूवी ‘टेक्टन’ पर काम कर रही है, जिसके भारत में जून-जुलाई 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। निसान ने पहले ही इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन की झलक दिखाई है, जो सातवीं पीढ़ी की निसान पेट्रोल से प्रेरित अधिक शार्प और मॉडर्न लुक के साथ नजर आती है। इंजन, गियरबॉक्स और फीचर्स के मामले में यह SUV नई रेनो डस्टर जैसी होगी।