भारत में टाटा पंच का हुआ अनावरण- जानिए वेरिएंट वाइज फीचर्स

Tata Punch

भारत में टाटा पंच को 4 वेरिएंट, 7 कलर विकल्प और 1 इंजन के साथ पेश किया गया है और जल्द ही इसकी कीमतों का भी खुलासा आधिकारिक तौर पर कर दिया जाएगा

टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी बहुप्रतिक्षित कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा पंच से पर्दा हटा दिया है और इसे आने वाले हफ्तों में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। इसे ब्रांड के एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है, जो कि इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन दर्शन का पालन करती है। यह कार 1.2 लीटर पेट्रोल, 3 सिलेंडर इंजन (85 एचपी/113 एनएम) से लैस की गई है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के विकल्पों के साथ जोड़ा गया है।

टाटा पंच को 21,000 रूपए की टोकन राशि के साथ बुक कराया जा सकता है। खरीददारों के लिए यह कार प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट और टॉरनाडो ब्लू, केलिप्सो रेड, मीटिओर ब्रांज, एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे और ऑर्कस वाइट के साथ 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है। यहां इस के वेरिएंट वाइज फीचर्स को जानिए।

टाटा पंच प्योर (मैनुअल)

प्योर वेरिएंट पंच का बेस वेरिएंट है और इसे डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आरपीएएस, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट, ब्रेक स्वे कंट्रोल, फ्रंट पावर विंडो, टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, 90-डिग्री ओपेन डोर, रियर फ्लैट फ्लोर, एलईडी टर्न इंडीकेटर, ह्यूमेनिटी क्रोम लाइन, बॉडी कलर्ड बंपर, डोर, व्हील आर्च और सिल क्लैडिंग आदि मिल रहे हैं।

टाटा पंच एडवेंचर (मैनुअल/ऑटोमेटिक)

एडवेंचर वेरिएंट पंच का मिड स्पेक वेरिएंट है और इसे 4-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, सभी चारों दरवाजों को पावर विंडो, फ़ॉलो मी होम हेडलैंप, फ्लिप के के साथ सेंट्रल रिमोट लॉकिंग, फुल व्हील कवर और बॉडी कलर्ड ओआरवीएम मिल रहे हैं।

टाटा पंच एक्म्पलिश्ड (मैनुअल/ऑटोमेटिक)

एक्म्पलिश्ड वेरिएंट पंच का मिड वेरिएंट है और इसे हरमन सोर्स वाला ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, दो ट्वीटर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी टेल लाइट, फ्रंट फॉग लाइट, 15-इंच का हाइपर स्टाइल व्हील, इंजन स्टार्ट-स्टाप बटन, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और ट्रैक्शन प्रो मो (केवल AMT) मिल रहा है।

टाटा पंच क्रिएटिव  (मैनुअल/ऑटोमेटिक)

क्रिएटिव टाटा पंच का टॉप वेरिएंट है और इसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, 16-इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, 7-इंच का इन्स्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटो फोल्डिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, रियर वाइपर व वाशर, रियर डिफागर, पडल लैंप, रियर सीट आर्म रेस्ट और लेदर रैप स्टीयरिंग व्हील व गियरनॉब मिल रहा है।