टाटा पंच डीजल टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2022 में हो सकती है लॉन्च

Tata Punch

टाटा पंच को टाटा मोटर्स के 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ अगले साल पेश किया जा सकता है, यह इंजन फिलहाल अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक में ड्यूटी करता है

भारत में दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को लॉन्च किया है, जो कि खरीददारों के लिए प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी इस कार के साथ कस्टम पैक की भी पेशकश करती है। पंच की कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 9.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है।

वर्तमान में इस माइक्रो एसयूवी को केवल एक इंजन विकल्प के साथ बेचा जाता है, जो कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी है। प्रतीत होता है कि टाटा अब पंच लाइनअप में एक और नए इंजन विकल्प को जोड़ने की योजना बना रही है।

दरअसल हाल ही में टाटा पंच के एक नए टेस्टिंग प्रोपोटाइप को पूणे में देखा गया है, जिसकी तस्वीर को डीजल फ्यूल वाले स्टेशन से लिया गया है। हालांकि बीएस6 मानकों के लागू होने के बाद कई कार निर्माता डीजल कारों को लेकर संशय में हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण डीजल इंजन निर्माण की ज्यादा लागत है, जो कि कारों की कीमतों में को बढा देता है।

Tata Punch Diesel

बता दें कि टाटा मोटर्स छोटे डीजल इंजन (1.05-लीटर) की पेशकश कभी टियागो और टिगोर के साथ करती थी, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है, जबकि बड़ा 1.5-लीटर डीजल पावरप्लांट अभी भी उत्पादन में हैं और अल्ट्रोज़ व नेक्सन में ड्यूटी करता है। इसी तरह 2.0-लीटर ऑयल-बर्नर (फिएट से प्राप्त) हैरियर और सफारी में ड्यूटी करता है।

इस तरह उम्मीद है कि टाटा मोटर्स अगले साल पंच को ब्रांड के 1.5-लीटर, डीजल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है, जो कि अल्ट्रोज़ में 90 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह आउटपुट रेसियो पंच में भी समान रहने की उम्मीद है। अल्ट्रोज़ में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।Tata Punch Spied at dealership-6

इसके अलावा टाटा अल्ट्रोज़ 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 110 पीएस की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को पंच के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो कि इस गाड़ी के लाइनअप का विस्तार करने में मदद करेगा। चूंकि पंच भी अल्ट्रोज़ की तरह ब्रांड के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसलिए इंजन साझा करना कोई समस्या नहीं होगी।