टाटा पंच लॉन्च से पहले डीलरशिप पर आई नजर, नज़र आया इंटीरियर

tata punch arrives at dealership1

भारत में टाटा पंच को आने वाले महीने में लॉन्च किया जाएगा और इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी100 और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा

टाटा मोटर्स भारत में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और हाल ही में इसे डीलरशिप पर देखा गया है, जिसमें पहली बार इसका इंटीरियर दिखाई दिया है। पंच को कंपनी की लाइनअप में नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के नीचे रखा जाएगा और इसे ब्रांड के एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है, जो कि इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का पालन करती है।

वास्तव में टाटा पंच का उत्पादन मॉडल इसके कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलता जुलता है और इसे भी हैरियर और नेक्सन की तरह डिजाइन एलिमेंट मिल रहा है। टाटा का दावा है कि यह उत्कृष्ट सुविधाओं और ऑन बोर्ड उपकरणों से लैस होगी और इसमें स्पोर्टीनेस, टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग गतिशीलता का एक आदर्श संयोजन है, जो कि इसे इस सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले काफी अलग खड़ा करता है।

मस्कुलर रेसिय़ो के साथ टाटा पंच चमकदार ब्लैक फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है, जैसा कि नेक्सन पर देखा गया है। इसमें प्रमुख व्हील आर्च, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट व और रियर को फॉक्स स्किड प्लेट्स भी प्राप्त हो रहे हैं और यह 16 इंच के डायमंड कट ड्यूल टोन अलॉय व्हील पर सवारी करेगा, जो कि इसे प्रीमियम अपील देने का कार्य करेगा।

रियर में कार को एलईडी टेल लैंप, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ब्लैक आउट पिलर और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। टाटा पंच का केबिन ड्यूल टोन फिनिश को सपोर्ट करता है। इसे हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आरामदायक सीटिंग, टाटा आईआरए कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एचवीएसी सिस्टम आदि मिलने वाले हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी मिलेगा।

टाटा पंच के 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कि 85 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करेगा और ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स होगा। इसके साथ ही यह 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। बाद के चरण में इसे इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी मिलेगा।

tata punch arrives at dealership3

कीमत की बात करें तो टाटा मोटर्स पंच को 5 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में पेश कर सकती है, जो कि टॉप वेरिएंट में 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। भारत में लॉन्च होने पर टाटा पंच का मुकाबला महिंद्रा केयूवी100, मारुति इग्निस के साथ-साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलेनो, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से होगा।