भारत में टाटा पंच की बिक्री केवल 10 महीनों में हुई 1 लाख यूनिट के पार

tata punch-35

टाटा पंच को भारत में अक्टूबर 2021 में पेश किया गया था और केवल 10 महीनों में इसकी बिक्री 1 लाख यूनिट को पार कर गई है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों बाजार में अपनी सफलता का आनंद ले रही है, क्योंकि पिछले एक सालों में कंपनी की कारों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। वास्तव में भारत में इन दिनों टाटा नेक्सन कंपनी की बिक्री को लीड कर रही है, जबकि पिछले साल के फेस्टिव सीजन में पेश होने वाली टाटा पंच भी बड़ी संख्या के साथ दूसरे नंबर पर सहयोग कर रही है।

भारत में अक्टूबर 2021 में पेश होने के बाद से ही टाटा पंच टाटा मोटर्स के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है और ब्रांड के पोर्टफोलियो को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। अब टाटा पंच की बिक्री भारत में केवल 10 महीनों में 1 लाख से भी ज्यादा यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है। इसका अर्थ है कि टाटा मोटर्स ने पंच की हर महीने औसतन 10,000 यूनिट की बिक्री की है।

बता दें कि टाटा मोटर्स ने पंच को पहली बार 2020 एक्सपो में Tata HBX Concept के रूप में पेश किया था और बिक्री के आकड़ों को देखकर स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि यह भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बनकर उभरी है। इस मिनी एसयूवी को टाटा अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक की तरह ALFA प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है।

tata punch-34

इस मिनी-एसयूवी में एक बेहतरीन डिजाइन और बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा पंच में आपको काफी बड़ा केबिन और बूट स्पेस देखने को मिलता है और इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में से भी एक होना है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसे डुअल एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ऑटोमैटिक एसी और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिलता है।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पंच ने 10 महीनों की छोटी अवधि के भीतर ही 1 लाख की बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है। यह हमारे ‘न्यू फॉरएवर’ पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और यह उपलब्धि ग्राहकों की मजबूत प्रतिक्रिया को बयां करती है। हम उनके निरंतर विश्वास के लिए उनके बहुत आभारी हैं।

tata punch-32उन्होंने आगे कहा कि टाटा पंच ALFA आर्किटेक्चर पर आधारित हमारा दूसरा उत्पाद है और इसने एक नया सेगमेंट बनाकर अपनी लोकप्रियता को सफलतापूर्वक स्थापित किया है। यह मिनी एसयूवी अपने स्टनिंग डिज़ाइन, मल्टीपरपज नेचर और आकर्षक प्रदर्शन और पूर्ण सुरक्षा पर खरा उतरती है। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आगे भी पंच को खरीददारों का प्यार मिलता रहेगा और अपने प्रदर्शन के माध्यम से एसयूवी के अनुभव को फिर से परिभाषित करता रहेगा।

पावरट्रेन की बात करें तो टाटा पंच 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर इंजन और 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। खबरों की मानें तो भविष्य में पंच को 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिल सकता है। इसके अलावा यह ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से भी लैस हो सकती है।