टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को भविष्य में मिलेगा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन

tata punch electric rendering

टाटा मोटर्स ने 2026 तक भारत में 10 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसके तहत भविष्य में टाटा पंच ईवी को भी लॉन्च किया जा सकता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली निर्माता है और कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट में भारतीय बाजार में उसकी हिस्सेदारी 71 प्रतिशत तक है। कंपनी ने पिछले साल की शुरूआत में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च किया था और हाल ही में देश में टिगोर ईवी को लॉन्च किया था।

टाटा मोटर्स की ये दोनों इलेक्ट्रिक कारें ब्रांड के ज़िपट्रॉन तकनीक से लैस है और हाल ही में कंपनी ने देश में 10,000 से भी अधिक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करने की उपलब्धि प्राप्त की है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी हर महीने औसतन 1,000 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर रही है और हाल ही में लॉन्च की गई टिगोर इलेक्ट्रिक से भी कंपनी को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं।

यह कोई रहस्य नहीं है कि टाटा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की योजना को साथ लेकर चल रही है और कंपनी 2026 तक विभिन्न सेगमेंट में करीब 10 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी। कुछ ही दिनों पहले ही कंपनी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टीपीजी राइज क्लाइमेट और एडीक्यू के साथ करीब 7,500 करोड़-9.1 बिलियन अमरीकी डालर तक का निवेश किया जाएगा। यह नई ईवी कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में टाटा समूह की विशेषज्ञता का इस्तेमाल करेगी।

कंपनी अल्ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक पर आधारित एक शून्य-उत्सर्जन वाहन भी विकसित कर रही है जो पंच के समान ALFA ARC पर है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने हाल ही में एक साक्षात्कार में इस मामले की बात की है। उन्होंने कहा कि डीजल के साथ-साथ बैटरी से चलने वाले विकल्पों का मूल्यांकन किया जा रहा है। ALFA ARC कई ICE पावरट्रेन को समायोजित कर सकता है और विभिन्न बॉडी स्टाइल के अनुरूप मॉड्यूलर और लचीला है।

टाटा पंच ईवी ज़िपट्रॉन तकनीक का अधिक उपयोग करेगा और इसे निजी खरीदारों के खंड में तैनात किया जाएगा। चंद्रा ने कहा यह प्रगति पर है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इसे आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि अभी एक निश्चित समयरेखा नहीं बनाई जा सकती है। टाटा ने 2020 ऑटो एक्सपो में भी अल्ट्रोज़ ईवी का प्रदर्शन किया था और कंपनी इसे भविष्य में लॉन्च कर सकती है।

बता दें कि भारत में टाटा पंच को एक्म्पलिश्ड, एडवेंचर, क्रिएटिव और प्योर के साथ चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपए से लेकर 9.09 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है। यह कार 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।