अक्टूबर 2021 में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की बिकी 8,453 यूनिट

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को भारत में 18 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था और केवल 13 दिनों के अंदर ही इसकी 8,453 यूनिट की बिक्री हुई है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में बिक्री के मामले में मारूति सुजुकी और हुंडई के बाद तीसरे नंबर पर रही और पिछले महीने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 33,926 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 23,617 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसके अलावा कंपनी ने सितंबर 2021 में 25,730 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 32 प्रतिशत की वृद्धि है। इस बिक्री के साथ टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख प्रतियोगी हुंडई के काफी करीब पहुंच गई है। वास्तव में हुंडई की पिछले महीने 37,021 यूनिट की बिक्री हुई है। इस तरह टाटा मोटर्स हुंडई से केवल 3,096 यूनिट ही पीछे रही।

कंपनी की अल्ट्रोज़, नेक्सन और टियागो जैसी कारें लगातार बिक्री के अच्छे आंकड़े दर्ज कर रही हैं और पिछले महीने टाटा नेक्सन ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। कंपनी ने नेक्सन की अक्टूबर 2021 में 10,096 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2021 में बेची गई 6,888 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 46 फीसदी की वृद्धि है।Tata Punchपिछले महीने टाटा पंच ने पूरे भारतीय कार बाजार को चौका दिया है। दरअसल टाटा ने आश्चर्यजनक रूप से पंच माइक्रो एसयूवी की 8,453 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पहले ही महीने में किसी के लिए भी चौकाने वाला आंकड़ा है। इस बिक्री के साथ नेक्सन के बाद पंच ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है और जिस तरह इसे प्रतिक्रिया मिल रही है, आने वाले महीनों में इसकी बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

टाटा पंच की बिक्री की सबसे खास बात यह भी रही कि यह अपनी लॉन्च के पहले ही महीने में भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में आ गई और मारूति स्विफ्ट के 9,180 यूनिट के बाद 10वें नंबर पर रही। बता दें कि देश में टाटा पंच को 18 अक्टूबर 2021 को ही लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 9.10 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।Tata Punchटाटा पंच 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं, जबकि चुनिंदा वेरिएंट के साथ स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम व एएमटी वेरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड भी पेश किया गया है। इस कार को जल्द ही एक टर्बो पेट्रोल इंजन भी प्राप्त होने वाला है।

टाटा पंच ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग पाने वाली भारत की सबसे सुरक्षित कार भी है। फीचर्स के रूप में इसे ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वैकल्पिक इरा केनेक्टिविटी, 90 डिग्री डोर ओपनिंग, क्रूज कंट्रोल और 16 इंच के अलॉय व्हील आदि दिए गए हैं।