नवंबर 2021 में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की बिक्री 6,100 यूनिट के पार

Tata Punch

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की नवंबर 2021 में 6,110 यूनिट की बिक्री हुई है और यह 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है

टाटा मोटर्स ने 18 अक्टूबर 2021 को भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच को लॉन्च किया था, जो कि खरीददारों के लिए प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है। इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 5.49 लाख रुपए से लेकर 9.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

टाटा पंच को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अक्टूबर 2021 में केवल 12 दिनों इसकी बिक्री 8,453 यूनिट रही। इसी तरह नवंबर 2021 में भी इसकी बिक्री काफी शानदार रही और टाटा ने भारतीय बाजार में इसकी 6,110 यूनिट की बिक्री की है। हालांकि नंवबर की बिक्री की तुलना में अक्टूबर से की जाए तो यह 2,343 यूनिट कम है।

हालाँकि यहाँ नवंबर 2021 में टाटा पंच की बिक्री में कमी का कारण सेमी कंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति रही है, जिसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसलिए कंपनी अपने कई खरीददारों को इसकी डिलीवरी समय से देने में असमर्थ रही। वास्तव में देश में पंच के एंट्री-लेवल प्योर वेरिएंट की सबसे ज्यादा मांग है।Tata Punchप्योर वेरिएंट की चुनिंदा शहरों में वेटिंग पीरियड 9 महीने से भी ज्यादा है, जबकि एडवेंचर ट्रिम की भी मजबूत मांग देखी जा रही है और इसकी 5 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि देखी जा रही है। इसी तरह एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव ट्रिम्स के लिए भी करीब 2 से 3 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि की सूचना दी गई है, जो कि कलर व विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है।

टाटा पंच के स्टैंडर्ड फीचर्स में 15 इंच के स्टील व्हील, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग, ब्रेक ऑटो कंट्रोल, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, डुअल एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस शामिल हैं। एंट्री-लेवल प्योर ट्रिम रिदम पैक के साथ आता है, जो कि स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और ऑडियो सिस्टम और 4 स्पीकर प्रदान करता है।tata punch interiorएडवेंचर ट्रिम में फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रियर व्यू मिरर के अंदर एंटी-ग्लेयर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, रियर पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, रियर की लॉक/अनलॉक, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट विंग मिरर, 4-इंच का डिस्प्ले और 4 स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम है। इसका रिदम पैक दो अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करता है, जिसमें रियर व्यू कैमरा और ऐप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

टाटा पंच 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में पंच को अल्ट्रोज में ड्यूटी कर रहे 1.5-लीटर, डीजल इंजन (89 बीएचपी/200एनएम) के साथ भी पेश कर सकती है। इस इंजन को भी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिल सकता है।