टाटा पंच माइक्रो एसयूवी की कीमतों में हुई 15,000 रूपए तक की वृद्धि

Tata Punch

टाटा मोटर्स ने पंच की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 10,000 रूपए से लेकर 15,000 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत में कमी आई है

भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में मामूली वृद्धि की घोषणा की है। यह कीमतें आज से प्रभावी हैं, जो कि वेरिएंट और मॉडल के आधार पर 0.9 प्रतिशत तक की औसत वृद्धि है। हालाँकि कंपनी ने फीडबैक के आधार पर अपनी कारों के कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 10,000 रुपए तक की कटौती भी की है। टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच को अक्टूबर में लॉन्च किया था और य़ह कार भारत में एक लोकप्रिय कार बनकर उभरी है।

खरीददारों के लिए टाटा पंच मुख्य रूप से प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव के साथ 4 वेरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्च के वक्त पंच की शुरूआती कीमत प्योर मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.49 लाख रूपए, एडवेंचर मैनुअल वेरिएंट के लिए 6.39 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड मैनुअल वेरिएंट के लिए 7.29 लाख रूपए और क्रिएटिव मैनुअल वेरिएंट के लिए 8.49 लाख रूपए तक जाती थी।

दूसरी ओर बेस प्योर वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक की पेशकश नहीं की जाती है, लेकिन बाद के तीनों वेरिएंट को ऑटोमैटिक के साथ भी पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रूपए ज्यादा थी। इस तरह टाटा पंच के एडवेंचर ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट की कीमत 7.89 लाख रूपए और क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती थी।Tata Punch

टाटा पंच मैनुअल वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत
प्योर मैनुअल 5.64 लाख रूपए 5.49 लाख रूपए
एडवेंचर मैनुअल 6.49 लाख रूपए 6.39 लाख रूपए
एक्म्प्लिश्ड मैनुअल 7.39 लाख रूपए 7.29 लाख रूपए
क्रिएटिव मैनुअल 8.38 लाख रूपए 8.49 लाख रूपए
टाटा पंच ऑटोमैटिक वेरिएंट नई कीमत पुरानी कीमत
एडवेंचर ऑटोमैटिक 7.09 लाख रूपए 6.99 लाख रूपए
एक्म्प्लिश्ड ऑटोमैटिक 7.99 लाख रूपए 7.89 लाख रूपए
क्रिएटिव ऑटोमैटिक 8.98 लाख रूपए 9.09 लाख रूपए

अब टाटा पंच की कीमतों में वृद्धि के बाद इसकी कीमत बेस प्योर मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.64 लाख रूपए, एडवेंचर मैनुअल वेरिएंट के लिए 6.49 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड मैनुअल वेरिएंट के लिए 7.39 लाख रूपए और क्रिएटिव मैनुअल वेरिएंट के लिए 8.38 लाख रूपए तक जाती है।

इसी तरह टाटा पंच के एडवेंचर ऑटोमटिक वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रूपए और क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 8.98 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। टाटा पंच की कीमतों में बदलाव के अलावा अन्य कोई मैकेनिकल या फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है।tata punch interiorटाटा पंच को फीचर्स के रूप में ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग), 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल,   ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रेन सेंसिंग वाईपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पडल लैंप, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रूफ रेल्स, ड्यूल एयरबैग, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ईबीडी के साथ एबीएस आदि मिलते हैं। भारत में पंच ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली सबसे सुरक्षित कार भी है।

भारत में टाटा पंच केवल 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड, पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस के साथ-साथ निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से भी है।