भारत में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी हुई लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रूपए से शुरू

Tata Punch

टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2-लीटर, नेचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी टाटा पंच के कॉन्सेप्ट वर्जन एबीएक्स को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था और तब से ही देश में इस नई कार के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। अब टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी इस बहुप्रतिक्षित कार को लॉन्च कर दिया है, जो खरीददारों के लिए प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी बुकिंग पहले से ही 21,000 रूपए की टोकन राशि के साथ शुरू है।

भारत में टाटा पंच की शुरूआती कीमत प्योर मैनुअल वेरिएंट के लिए 5.49 लाख रूपए से शुरू होती है, जो कि एडवेंचर मैनुअल वेरिएंट के लिए 6.39 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड मैनुअल वेरिएंट के लिए 7.29 लाख रूपए और क्रिएटिव मैनुअल वेरिएंट के लिए 8.49 लाख रूपए तक जाती है। दूसरी ओर बेस प्योर वेरिएंट के साथ ऑटोमेटिक की पेशकश नहीं की जाती है, लेकिन बाद के तीनों वेरिएंट को ऑटोमेटिक के साथ भी पेश किया जा रहा है, जिसकी कीमत मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले 60,000 रूपए ज्यादा है।

इस तरह टाटा पंच के एडवेंचर ऑटोमटिक वेरिएंट के लिए 6.99 लाख रूपए, एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट के लिए 7.89 लाख रूपए और क्रिएटिव वेरिएंट के लिए 9.10 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है। वहीं कंपनी रिदम, डैजल और इरा के साथ तीन कस्टमाइज पैक की भी पेशकश कर रही है, जिनकी कीमत क्रमशः 30,000 रूपए से लेकर 45,000 रूपए रखी गई है।  Tata Punchटाटा पंच के डिजाइन की बात करें तो पहली नजर में ही इसे मिनी हैरियर कहा जा सकता है और यह ब्रांड के फॉरएवर रेंज का पालन करती है। टाटा पंच में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल), सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग, ड्यूल टोन रूफ विकल्प देखने को मिलते हैं। यह कार 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है।

ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग से सम्मानित यह कार प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के बाद एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर पर आधारित दूसरी कार है, जो कि इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 का पालन करती है। केबिन में पर्याप्त लेगरूम, ग्लेशियर ग्रे इन्सर्ट के साथ ग्रेनाइट ब्लैक डैशबोर्ड, सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न वाली प्रीमियम फैब्रिक सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट नॉब और बॉडी कलर्ड एसी वेंट मिल रहे हैं।Tata Punchटाटा पंच को फीचर्स के रूप में पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम (ऑटो-फोल्डिंग), 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, पडल लैंप और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसी कई सुविधाएं मिल रही हैं। जबकि हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वैकल्पिक आईआरए कनेक्टेड कार टेक भी पैकेज का हिस्सा है। भारत में यह टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सन के नीचे होगी।

वास्तव में टाटा पंच भारत की सुरक्षित कार है और इसे हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी रेटिंग में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी सेफ्टी रेटिंग में 4-सटार मिले हैं। इसके सेफ्टी फीचर्स में प्रमुख रूप डुअल फ्रंट एयरबैग, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और ब्रेक ऑटो कंट्रोल आदि शामिल हैं, जबकि टॉप वेरिएंट को रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो हेडलैंप और ऑटोमैटिक वाइपर भी मिलते हैं।Tata Punchटाटा की यह माइक्रो एसयूवी 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं, जबकि चुनिंदा वेरिएंट के साथ स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम व एएमटी वेरिएंट में ट्रैक्शन प्रो मोड भी पेश किया गया है।

खरीददारों के लिए टाटा पंच व्हाइट, ग्रे, ब्रॉन्ज, ऑरेंज, ब्लू और स्टोनहेंज के साथ कुल 6 कलर विकल्प में उपलब्ध है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट को डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसमें 336 लीटर का बूट स्पेस और 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। भारत में पंच का मुकाबला मारुति इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से है।