भारत में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी हुई लॉन्च – डिज़ाइन, फीचर्स, इंजन, कीमत, सेफ्टी

Tata Punch

टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में पहली बार अपनी माइक्रो एसयूवी एबीएक्स के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था और लंबे समय की टेस्टिंग और टीजर के बाद आखिरकार इस कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। खरीददारों के लिए टाटा पंच एसयूवी की कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 8.49 लाख (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक है।

टाटा पंच चार अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें एक्म्पलिश्ड, एडवेंचर, क्रिएटिव और प्योर शामिल है। प्योर, एडवेंचर और क्रिएटिव वेरिएंट मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध हैं। टाटा पंच का डिज़ाइन हैरियर से प्रेरित है। हालांकि इस एसयूवी की अपनी कुछ विशिष्ट डिज़ाइन एलिमेंट हैं।

1. डिजाइन और कलर

टाटा पंच का डिज़ाइन मस्क्यूलर अपील के साथ कॉम्पैक्ट और काफी आकर्षक है और यह अपनी कॉम्पैक्टनेस के बावजूद मजबूत रोड प्रेजेंस के साथ आती है। पंच इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 दर्शन से डिज़ाइन संकेत प्राप्त करता है और इसमें एक आधुनिक स्प्लिट हेडलैम्प क्लस्टर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प और शीर्ष पर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्लैमशेल बोनट, स्पोर्टी फॉग लैंप सेक्शन, सेंट्रल एयर इनलेट आदि शामिल है।Tata Punch Spied at dealershipएसयूवी में डुअल-कलर ओआरवीएम, मस्कुलर बेल्टलाइन, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, 16-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स आदि शामिल हैं। खरीददारों के लिए पंच टॉरनेडो ब्लू, केलिप्सो रेड, मेटियोर ब्रॉन्ज, एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, डेटोना ग्रे और ऑर्कस व्हाइट के साथ 7 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

2. फीचर्स

टाटा पंच की सबसे बड़ी खासियत में इसका 90 डिग्री ओपेनिंग डोर है, जो कि सवारों को आसान एंट्री एग्जिट सुनिश्चित करता है। इसमें स्पोर्टी फ्लैट बॉटम के साथ डी-कट मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है। वहीं इसमें एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फोर-स्पीकर और टू-ट्वीटर, रेन सेंसिंग वाईपर, ऑटो फोल्डेबल मिरर, कूल ग्लोव बॉक्स आदि मिलते है।Tata Punchएसी वेंट के आसपास बॉडी-कलर्ड एक्सेंट, डुअल-टोन केबिन थीम टाटा पंच के केबिन की दृश्य अपील को बढ़ाने में मदद करते हैं। केबिन में अपमार्केट ट्राई-एरो डिज़ाइन अपहोल्स्ट्री भी है। कार के अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर शिफ्टर, रियर आर्मरेस्ट, 25 से ज्यादा यूटिलिटी स्पेस, फॉलो मी होम हेडलैम्प्स आदि शामिल हैं।

3. सेफ्टी और आकार

टाटा पंच केवल टाटा मोटर्स की ही नहीं बल्कि भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है और इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। इस एसयूवी को ALFA-ARC आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है, जो कि अपनी मजबूत गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।Tata Punchसेफ्टी फीचर्स के रूप में इसे डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, 370 मिमी वाटर-वैडिंग क्षमता, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक ऑटो कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर, आईएसओफिक्स सपोर्ट आदि मिलते हैं। टाटा पंच की लंबाई 3,827 मिमी, चौड़ाई 1,742 मिमी और ऊंचाई 1,615 मिमी है। एसयूवी में 2,425 मिमी का व्हीलबेस और 187 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें 366 लीटर की बूट स्टोरेज क्षमता आती है।

4. इंजन

टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पांच-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ उपलब्ध है। हालांकि इस कार के साथ टाटा मोटर्स डीजल इंजन की पेशकश नहीं करती है।Tata Punch

5. कीमत और प्रतिद्वंदी

टाटा पंच के बेस प्योर मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.49 लाख, एडवेंचर मैनुअल की 6.39 लाख, एक्म्प्लिश्ड मैनुअल की 7.29 लाख और क्रिएटिव मैनुअल की कीमत 8.49 लाख रूपए है। दूसरी ओर एडवेंचर ऑटोमटिक वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख, एक्म्प्लिश्ड वेरिएंट की 7.89 लाख और क्रिएटिव वेरिएंट 9.10 लाख रूपए (सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। वहीं कंपनी रिदम, डैजल और इरा के साथ तीन कस्टमाइज पैक भी पेश करती है, जिनकी कीमत 30,000 रूपए से लेकर 45,000 रूपए तक  है। भारत में इस माइक्रो एसयूवी का मुकाबला मारूति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी100 जैसी कारों से है।