भारत में टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर का टीजर हुआ जारी

tata punch interior

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी को अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और अब टाटा मोटर्स ने इसकी आधिकारिक लॉन्च से पहले इंटीरियर का टीजर जारी किया है

टाटा मोटर्स की अगली सबसे बड़ी पेशकश माइक्रो एसयूवी टाटा पंच भारत में अपनी लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी लगातार इस आगामी कार के टीजर को जारी कर रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने एक बार फिर से पंच के इंटीरियर ले आउट का टीजर जारी किया है, जिससे पता चल रहा है कि इसका केबिन कैसा होगा।

टाटा मोटर्स की इस माइक्रो एसयूवी को डुअल-टोन कलर थीम मिलेगा है और इसमें डुअल-टोन इंटीरियर थीम के साथ एसी वेंट्स पर कलर्ड एक्सेंट मिलेगा। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एक्सेंट का कलर कार एक्सटेरियर कलर को दर्शाता है या नहीं, लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इससे भी पर्दा हट जाएगा।

इनके अलावा, टाटा पंच को एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा, जो कि ब्रांड की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ से लिए गए हैं। एसयूवी में मल्टी-फंक्शन थ्री-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट-स्टॉप बटन और अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।tata punch interiorटाटा मोटर्स पंच को बहुत सारे फीचर्स के साथ पैक कर सकती है, उनमें से कुछ सेगमेंट-फर्स्ट हो सकते हैं। कार निर्माता ने पुष्टि की है कि पंच को कई टैरेन मोड के साथ-साथ ढ़ेर सारी सुरक्षा सुविधाएं मिलेंगी, जो कि इसे भारत की सबसे सुरक्षित छोटी कार बनाने में मदद करेगी। उम्मीद है कि पंच भी अल्ट्रोज की तरह समान एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड आर्किटेक्चर (ALFA-ARC) पर आधारित होने के कारण एक सुरक्षित कार होगी।

2021 पंच माइक्रो एसयूवी को हाई स्टांस के साथ फ्रंट और रियर की तरफ बोल्ड लुक मिलता है। इसमें बोल्ड दिखने वाली स्पष्ट ग्रिल और एक बड़े बोनट डिज़ाइन के साथ एलईडी डीआरएल यूनिट होंगी। स्किड प्लेट्स में पीछे की तरफ ब्लैक क्लैडिंग और एरो-शेप्ड रैप-अराउंड टेललाइट्स होंगे, जबकि इसके अलॉय व्हील का डिज़ाइन भी आकर्षक लगता है और बड़े व्हील हर तरह की सड़कों से निपटने में मदद करेंगे।tata punch-4भारत में टाटा पंच के 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कि 85 एचपी की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करेगा और ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स होगा। इसके साथ ही कार को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जबकि बाद के चरण में इसे इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन भी मिलेगा।

टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह इस साल फेस्टिव सीजन खत्म होने से पहले पंच माइक्रो एसयूवी को भारतीय सड़कों पर उतारेगी। पूरी संभावना है कि टाटा 2021 पंच को दिवाली से पहले लॉन्च कर सकती है। भारत में लॉन्च होने पर टाटा पंच का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस और महिन्द्रा केयूवी जैसी कारों से होगा और इसकी कीमत 5 लाख से लेकर 8 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।