टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को भारत में होगी लॉन्च, जानें रेंज और फीचर्स

2024-tata-punch-ev.jpg

Pic Source: Manish Negi

टाटा पंच ईवी 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी और यह acti.ev प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल है, एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज लगभग 400 किमी की होगी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लोकप्रिय हो रहे हैं और इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स अग्रणी है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट की लोकप्रियता को देखते हुए टाटा टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय माइक्रो एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसे अधिकृत डीलरशिप और ऑनलाइन पर 21,000 रुपये का टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं। टाटा पंच ईवी दूसरी पीढ़ी के ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला मॉडल है जिसे acti.ev के नाम से जाना जाता है और यह नेक्सॉन ईवी से काफी प्रभावित है।

घरेलू निर्माता ने नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी की तस्वीरें जारी की हैं और डिजाइन एलिमेंट्स हाल ही में फेसलिफ्ट किए गए नेक्सन ईवी से काफी प्रेरणा लेते हैं। यह ब्रांड के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी के नीचे स्तिथ होगी और यह सिट्रोएन eC3 और टाटा टियागो ईवी को टक्कर देगी। इसकी कीमत बेस वैरिएंट के लिए लगभग 10 लाख रूपए और टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत लगभग 13.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) होगी। टाटा पंच ईवी को स्मार्ट, एडवेंचर, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ वेरिएंट में बेचा जाएगा।

डिजाइन एलीमेंट की बात करें तो इसके फ्रंट बम्पर में स्प्लिट एलईडी हेडलैंप क्लस्टर, क्षैतिज एलईडी लाइट बार, वर्टिकल स्ट्रेक्स के साथ एक नया लोअर बम्पर और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट शामिल हैं। पंच ईवी के बारे में खास बात यह है कि ये टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें फ्रंट-माउंटेड चार्जिंग पोर्ट होगा और इसे बड़ी चतुराई से ब्रांड के लोगो के नीचे छिपा दिया गया है।

Pic Source: Manish Negi

केबिन नियमित पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अधिक प्रीमियम और अपमार्केट होगा क्योंकि इसमें एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, अधिक उन्नत सतह ट्रिम्स और सामग्री, रोटरी ड्राइव चयनकर्ता और अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल की सुविधा होगी।

उपकरण सूची में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर वेन्टीलेटेड सीटें, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, लैदर सीट अपहोल्स्ट्री, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी, इन-कार कनेक्टेड फीचर्स, नए आर्केड.ईवी एप्लिकेशन, 6 एयरबैग आदि शामिल हैं। टाटा पंच ईवी को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में बेचा जाएगा।

Pic Source: Manish Negi

स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25 kWh का बैटरी पैक मिलेगा और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35 kWh की बड़ी बैटरी होगी। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज लगभग 400 किमी होने का दावा किया गया है और यह तेजी से चार्ज करने में सक्षम होगी। नियमित 3.3 किलोवाट एसी चार्जर और 7.2 किलोवाट एसी चार्जर की पेशकश की जाएगी।