
टाटा पंच इलेक्ट्रिक को भारत में फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा और यह लॉन्च होने पर भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है
भारत में अगले महीने जनवरी 2023 में भारतीय कारों का सबसे बड़ा कुंभ ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन होने वाला है और टाटा मोटर्स कथित तौर पर इस ऑटो इवेंट में इलेक्ट्रिक पंच का डेब्यू करेगी। यहाँ पर कंपनी पंच ईवी के प्रोडक्शन अवतार को प्रदर्शित करेगी। खबरों की मानें तो पंच ईवी के फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने की उम्मीद है।
हालाँकि भारत में लॉन्च होने पर टाटा पंच ईवी का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा, लेकिन कहा जा रहा है इसी समय हुंडई भी अपनी एक माइक्रो एसयूवी को पेश करेगी, जिसके इलेक्ट्रिक अवतार को बाद के चरणों में कभी भी पेश किया जा सकता है। इसके अलावा सिट्रोएन C3 कॉम्पैक्ट हैच के भी इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया जाएगा, वहीं एमजी की एयर ईवी भी अपनी लॉन्च की प्रतीक्षा में है।
बता दें कि टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले टियागो ईवी को लॉन्च किया है और कंपनी को इसकी काफी मात्रा में बुकिंग मिल रही हैं। इसे एक दिन के भीतर ही 10,000 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी थी। इस तरह ज्यादा किफायती सेगमेंट में उपरोक्त ईवी के आगमन के साथ प्रतिस्पर्धा के और भी तेज होने की संभावना है। टाटा मोटर्स के पास वर्तमान में पैसेंजर ईवी सेगमेंट में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी है।
वास्तव में टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी के दम पर ईवी कार सेगमेंट में राज कर रही है। हालांकि दोनों कारों के विपरीत टाटा पंच ईवी सिग्मा प्लेटफॉर्म पर विकसित होगी, जो कि एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड (ALFA) आर्किटेक्चर के एक अपग्रेड वर्जन रेग्यूलर आईसी-इंजन वाले पंच और अल्ट्रोज़ पर आधारित है। सिग्मा आर्किटेक्चर से ट्रांसमिशन टनल को हटाने में मदद मिलेगी।
वहीं कंपनी बैटरी पैक को समायोजित करने के लिए एक सपाट तल बनाने के लिए फ्यूल टैंक के स्पेस को बदल देगी और इस तरह यह ज्यादा केबिन स्पेस प्रदान कर सकती है और यह ज्यादा लाइट और कुशल भी हो सकती है। डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर और केबिन में ब्लू कलर का एसेंट मिलेगा और इसमें अपना ईवी कैरेक्टर होगा, जिसके माध्यम से यह रेग्यूलर मॉडल से अलग दिखेगी।
कंपनी टाटा पंच ईवी में कई नए फीचर्स को भी जोड़ सकती है और इसे देश में कई बैटरी विकल्पों में बेचा जा सकता है। इस तरह पंच ईवी ब्रांड के पोर्टफोलियो में टाटा नेक्सन ईवी से नीचे और टिगोर ईवी से उपर होगी। इस तरह यह भारत में लॉन्च होने पर सबसे सस्ती यात्री इलेक्ट्रिक एसयूवी बन सकती है।