टाटा पंच इलेक्ट्रिक के परीक्षण प्रोटोटाइप को चार्जिंग स्टेशन पर देखा गया है और इसके 2023 के त्योहारी सीज़न के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है
टाटा मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी पंच के सीएनजी वर्जन को हाल ही में लॉन्च किया है और पिछले कई महीनों से इलेक्ट्रिक वर्जन के भी आने की खबरें हैं, क्योंकि इसके टेस्टिंग प्रोपोटाइप को कई बार देखा गया है। हाल ही में आई तस्वीरों की मानें तो टाटा पंच ईवी को मौजूदा इलेक्ट्रिक लाइन-अप पर साइड प्लेसमेंट के विपरीत फ्रंट चार्जिंग सॉकेट के साथ देखा जा सकता है।
फ्रंट बम्पर पर चार्जिंग स्लॉट पाने वाली यह पहली टाटा ईवी होगी और हम घरेलू कार निर्माता के सभी आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों में एक समान ट्रेंड देख सकते हैं। हालाँकि इसका एक्सटीरियर डिजाइन मौजूदा रेग्यूलर पंच के समान होगा, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए ब्लू हाइलाइट दिया जाएगा। इसे ईवी-स्पेसिफिक अलॉय व्हील का भी एक नया सेट मिल सकता है।
टाटा पंच का इंटीरियर रेग्यूलर आईसीई वर्जन के समान सुविधाओं के सेट के साथ जारी रखा जाएगा। इसके अलावा कुछ नए अतिरिक्त फीचर्स भी मिल सकते हैं, जिसमें अपडेटेड 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है। इसके अलावा टेस्टिंग प्रोपोटाइप में से एक को सभी चार डिस्क ब्रेक के साथ देखा गया था, जो इसे अंतिम उत्पादन वर्जन में शामिल करने का सुझाव देता है।
पंच इलेक्ट्रिक के लिए टाटा के जेन 2 सिग्मा आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि लाइन-अप में पहला ईवी होगा, जो एएलएफए प्लेटफॉर्म का ज्यादा इलेक्ट्रिक अनुकूल वर्जन है। इसमें लगभग 30kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसकी रेंज लगभग 300 किलोमीटर के आसपास होगी। ग्राहकों को विकल्पों की एक विस्तृत सीरीज के लिए कंपनी बेस स्पेक वर्जन भी पेश कर सकती है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक के इस साल संभवतः फेस्टिव सीजन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला सिट्रोएन eC3 जैसी कारों से होगा। साथ ही यह अपने छोटे भाई-बहनों यानी टाटा टियागो (Tata Tiago EV) और टिगोर ईवी (Tigor EV) की बिक्री में भी सेंध लगा सकता है।
टाटा मोटर्स भारत में अगले महीनें टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। वही अपडेटेड हैरियर और सफारी पर भी काम किया जा रहा है, जिनके इस साल के अंत से पहले लॉन्च किये जानें की उम्मीद है।