टाटा पंच कैमो एडिशन भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.85 लाख रूपए से शुरू

tata punch camo edition 1

टाटा मोटर्स ने अपनी ‘न्यू फॉरएवर’ रणनीति के हिस्से के रूप में पंच कैमो एडिशन को पेश किया है और इसकी कीमत 6.85 लाख रूपए से शुरू होती है

भारत में फेस्टिव सीजन काफी नजदीक काफी है और इसी का फायदा उठाने के लिए टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी के विशेष एडिशन को पेश करके सही कदम उठा रही है। अगस्त में कंपनी ने हैरियर, सफारी और नेक्सन के जेट एडिशन को लॉन्च किया था। वहीं आज कंपनी ने पंच के कैमो एडिशन को लॉन्च कर दिया है और इसकी 6.85 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है

भारत में कैमो एडिशन को सबसे पहले हैरियर के साथ पेश किया गया था। सशस्त्र बलों के धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करने वाले हरे रंग की छाया के अलावा, कैमो संस्करण को कुछ विशेष विशेषताएं भी मिली हैं। टाटा पंच कैमो एडिशन के साथ भी इसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टाटा पंच काजीरंगा एडिशन पहले से ही बिक्री पर है और नया कैमो एडिशन इसके पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद करता है। यह फॉलिएज ग्रीन बॉडी कलर के साथ आता है जो डुअल टोन रूफ विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिनमें पियानो ब्लैक और प्रिस्टिन व्हाइट शामिल है। इस प्रकार टाटा पंच अब कुल नौ पेंट योजनाओं के साथ उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर, श्री राजन अंबा ने कहा “हमारे पोर्टफोलियो को हमेशा के लिए नया रखने के हमारे ब्रांड वादे के अनुरूप हम पंच लाइन के लिए CAMO संस्करण पेश करते हुए खुश हैं। यह नई कंपनी टाटा पंच की बिक्री को और मजबूत करेगी और विकास की गति को आगे बढ़ाएगी। अपने शानदार डिजाइन, बहुमुखी और आकर्षक प्रदर्शन, विशाल आंतरिक सज्जा और पूर्ण सुरक्षा के लिए सराहना की जाने वाली पंच हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमारी कुल पैसेंजर बिक्री में 24% का योगदान देती है।

टाटा पंच कैमो एडिशन के केबिन में एक अनोखा मिलिट्री ग्रीन रंग उपलब्ध है और फेंडर पर विशेष कैमो बैजिंग मिलती है। इसमें 6 स्पीकर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7 इंच का हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs और टेल लैंप, पुश स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, 16-इंच के चारकोल डायमंड-कट अलॉय व्हील्स आदि शामिल हैं।

वहीं सेफ्टी के लिए इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। साथ ही इसमें iRA कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है और यह फाइंड माई कार, पैनिक नोटिफिकेशन, इंट्रूज़न अलर्ट, इमरजेंसी एसएमएस, रिमोट कमांड, लाइव व्हीकल डायग्नोसिस, ओटीए अपडेट और लोकेशन-बेस्ड सर्विसेज जैसी सुविधाओं के साथ आता है।

टाटा पंच कैमो संस्करण 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ जारी है और यह 6,000 आरपीएम पर 86 पीएस की पावर और 3,300 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी शामिल हैं। टाटा पंच सबसे सुरक्षित किफायती कारों में से एक है जिसे 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग के साथ खरीदा जा सकता है।