अक्टूबर 2021 में टाटा पंच बनी कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

Tata Punch-28

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अक्टूबर 2021 में बिक्री के मामले में मारूति और हुंडई के बाद तीसरे नंबर पर रही और पिछले महीने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 33,926 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अक्टूबर 2020 में बेची गई 23,617 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू निर्माता ने हाल के दिनों में नियमित रूप से तीन अंकों की में वृद्धि दर्ज की है और पिछले महीने 13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी ने भारत में 18 अक्टूबर को टाटा पंच को लॉन्च किया और उसके बाद इसकी डिलीवरी शुरू हुई। माइक्रो एसयूवी को खरीदारों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और अक्टूबर 2021 के अपने पहले महीने में यह नेक्सॉन को छोड़कर बाकी सभी मॉडल को मात देने में कामयाब रही। अक्टूबर 2021 में नेक्सॉन 10,000 से अधिक यूनिट की बिक्री के साथ सूची में सबसे ऊपर थी।

पंच ने पिछले महीने 8,453 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध अल्ट्रोज़, टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी को पछाड़ दिया। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा केयूवी एनएक्सटी और मारुति सुजुकी इग्निस से है और इसकी कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 9.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक है। यह ALFA (एजाइल लाइट फ्लेक्सिबल एडवांस्ड) प्लेटफॉर्म द्वारा GNCAP फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाला दूसरा मॉडल है।Tata Punchकंपनी इसे प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव के साथ चार वेरिएंट में बेचती है और इसमें कस्टम पैक भी उपलब्ध है। भारत में टाटा पंच को पावर देने के लिए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और इंजन स्टैंड के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है। ट्रैक्शन प्रो मोड के साथ 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है।

टाटा पंच में स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर, स्कल्प्टेड बूट, रैपराउंड एलईडी टेल लैंप्स, पिलर पर लगे रियर डोर हैंडल, क्लैमशेल शेप्ड बोनट स्ट्रक्चर, लम्बे पिलर, नियर- फ्लैट रूफलाइन, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 90-डिग्री ओपनिंग डोर आदि मिलते हैं।tata punch interiorइंटीरियर में लैदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक एसी, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश-बटन इंजन स्टार्ट / स्टॉप, ऐप्पल कारप्ले के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आईआरए सुविधाओं के साथ एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रेन-सेंसिंग वाइपर, सात इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल है।