सितंबर 2025 में टॉप 10 कारों की सूची में Tata Nexon ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

2023 tata nexon facelift-19

Tata Nexon पिछले महीने भारत में बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई क्रेटा से आगे रही

सितंबर 2025 में कार बिक्री के आंकड़ों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहाँ टाटा मोटर्स ने Nexon के रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन से बाज़ार में धूम मचा दी। कंपनी का इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीज़ल (ICE) दोनों सेगमेंट में लगातार विस्तार पर ध्यान अब साफ़ नतीजे दिखाने लगा है। यह कॉम्पैक्ट SUV देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। इसकी कुल 22,573 यूनिट्स बिकीं, जो सितंबर 2024 की तुलना में लगभग दोगुनी बिक्री है।

इस तरह इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 97 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि हुई है। टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन के ज़रिए पारंपरिक (ICE) और इलेक्ट्रिक, दोनों तरह के ग्राहकों को आकर्षित करने में सफलता हासिल की है। इस SUV के विभिन्न वेरिएंट, आधुनिक फीचर्स और मज़बूत बिल्ड क्वालिटी ने इसे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया है। नेक्सॉन की इस शानदार सफलता ने टाटा की कुल मार्केट शेयर को सिर्फ़ एक साल में 11.4% से बढ़ाकर 15.8% तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।

मारुति सुज़ुकी डिज़ायर 20,038 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही, जो साल-दर-साल आधार पर 85 प्रतिशत की वृद्धि है। मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है, लेकिन पिछले साल की तुलना में इसकी कुल बिक्री में 8.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Maruti Dzire (1)

Rank

Model (YoY Growth)

September 2025 Sales

September 2024 Sales

1

Tata Nexon (97%)

22,573

11,470

2

Maruti Suzuki Dzire (85%)

20,038

10,853

3

Hyundai Creta (19%)

18,861

15,902

4

Mahindra Scorpio (27%)

18,372

14,438

5

Tata Punch (16%)

15,891

13,711

6

Maruti Suzuki Swift (-4%)

15,547

16,241

7

Maruti Suzuki Wagon R (15%)

15,388

13,359

8

Maruti Suzuki Fronx (-1%)

13,767

13,874

9

Maruti Suzuki Baleno (-8%)

13,173

14,292

10

Maruti Suzuki Ertiga (-31%)

12,115

17,441

दिलचस्प बात यह है कि टॉप 10 में मारुति के पाँच मॉडल शामिल होने के बावजूद, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 40.4 प्रतिशत से घटकर 35.1 प्रतिशत रह गई। तीसरे स्थान पर हुंडई की क्रेटा रही, जिसकी 18,861 यूनिट बिकीं, जो पिछले साल की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि है। यह एसयूवी मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी बनी हुई है और घरेलू बाजार में हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज ने कुल मिलाकर 18,372 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। यह आंकड़ा साल-दर-साल 27% की मज़बूत बढ़त को दर्शाता है। एसयूवी निर्माता महिंद्रा ने हाल ही में अपडेटेड 3-डोर थार, बोलेरो और बोलेरो नियो को लॉन्च किया है, जो त्योहारी सीज़न में बिक्री को और बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Mahindra Scorpio N ADAS

पांचवें नंबर पर, टाटा पंच ने 15,891 यूनिट की बिक्री के साथ अपनी गति बनाए रखी, जो साल-दर-साल 16 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके ठीक पीछे, मारुति की स्विफ्ट ने 15,547 यूनिट्स की बिक्री की है, जो पिछले साल की 16,241 यूनिट से थोड़ी कम है। शीर्ष दस में वैगन आर, फ्रोंक्स, बलेनो और अर्टिगा शामिल रहीं।  त्योहारों के मौसम और जीएसटी 2.0 के कर लाभों ने मॉडलों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी ला दी है, और यह इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकता था।