टाटा नेक्सन सीएनजी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च

tata nexon cng-2

अटकलों के अनुसार टाटा नेक्सन सीएनजी को पावर देने के लिए 1.2 लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो प्रभावशाली प्रदर्शन प्रदान करेगी

टाटा मोटर्स ने इस साल की शुरूआत में अपनी पहली फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी कारें टियागो आई-सीएनजी और टिगोर आई-सीएनजी को लॉन्च किया था और अब यह घरेलू निर्माता भारत में अपनी सीएनजी यात्री कार लाइनअप का और विस्तार कर सकती है। अटकलों के अनुसार नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही सीएनजी पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है।

हाल ही में टाटा नेक्सन सीएनजी को कथित तौर पर भारत में एक रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है, जिसका वीडियो TRAKIN WHEEL नाम के एक यूट्ब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस एसयूवी में 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-3, बाई-फ्यूल इंजन हो सकता है और इसे संभवतः केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

वर्तमान में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन शामिल है। पहला यूनिट 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा यूनिट 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AMT के बीच विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।

कंपनी भारत में इस एसयूवी के एक ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन की भी पेशकश करती है, जो स्टैंडर्ड और मैक्स के साथ दो वर्जन में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड वर्जन को 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं मैक्स को 40.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जिसका इलेक्ट्रिक इंजन 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।

वर्तमान में रेग्यूलर व इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें हैं और इस तरह सीएनजी पावरट्रेन के जुड़ने से इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को और भी ज्यादा खरीददार मिल सकते हैं, जिसकी वजह से इसकी बिक्री और भी बेहतर हो सकती है। इसके साथ ही हुंडई और किआ भी इस सेगमेंट में क्रमशः वेन्यू और सोनेट के सीएनजी वर्जन को लानें की योजना बना रही हैं।

भारत में टाटा नेक्सन की कीमत पेट्रोल वर्जन के लिए 7.55 लाख से लेकर 12.60 लाख रूपए तक है, जबकि डीजल वर्जन की कीमत 9.85 लाख रुपये से लेकर 13.90 लाख तक है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 14.79 लाख से लेकर 17.40 लाख रूपए तक है, जबकि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 17.74 लाख रूपए से लेकर 19.28 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।