मार्च 2021 में Tata Nexon की बिक्री में हुई 228 फीसदी की भारी वृद्धि

tata Nexon

टाटा नेक्सन को वर्तमान में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बेचा जाता है, जिसे छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च 2021 में 29,655 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 5,676 यूनिट का था। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 422 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है। टाटा की बिक्री में फरवरी 2021 के मुकाबले भी मासिक आधार पर 9 प्रतिशत ज्यादा रही है, जिसके साथ टाटा मोटर्स मार्च 2021 में देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यह घरेलू निर्माता हाल के महीनों में अपनी बिक्री में लगातार तीन अंकों में वृद्धि दर्ज कर रहा है और मार्च 2021 में केवल मारुति सुजुकी और हुंडई ही इससे आगे रही। पिछले महीने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने ब्रांड की घरेलू बिक्री में अपनी अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की है। भारत में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 2017 के अंत में लॉन्च किया गया था और अब दिनों दिन इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।

नेक्सन भी टियागो और टिगोर की तरह ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार पाने वाली कार है, जिसकी वजह से यह भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। नेक्सन के अलावा नेक्सन ईवी और प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज़ ने टाटा के लाइनअप को मजबूत करने का कार्य किया है। अल्ट्रोज़ के साथ टियागो और हैरियर भी कंपनी के लिए अच्छी बिक्री करने वाले मॉडल हैं, जबकि अब तीन पंक्ति वाली नई टाटा सफारी की बिक्री भी शानदार आंकड़े दर्ज कर रही है।

भारत में नेक्सन का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कारों से है और मार्च 2021 में नेक्सन की कुल 8,683 यूनिट की बिक्री की गई है, जो कि 2020 में इसी महीने के दौरान केवल 2,646 यूनिट थी। इस तरह नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 228 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है।

फरवरी 2021 की तुलना में भी टाटा नेक्सन की बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है, क्योंकि इस अवधि में 8,683 यूनिट बेची गई थी। वर्तमान में नेक्सन को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाता है, जो कि 120 PS की अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है।

इसके अलावा टाटा नेक्सन को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो कि 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों को सिक्स-स्पीड मैनुअल और सिक्स-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा गया है।