अगस्त 2021 में टाटा नेक्सन की बिक्री 10,000 यूनिट के हुई पार

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

अगस्त 2021 में भारत में नेक्सन की 10,006 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि सालाना आधार पर 93 फीसदी की वृद्धि है, नेक्सन पिछले महीने टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज करना जारी रखा है और अगस्त 2021 की सूरत इससे अलग नहीं रही। कंपनी पिछले महीने यात्रि वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 28,018 यूनिट कारों की बिक्री की है, जबकि अगस्त 2020 में यह संख्या 18,583 यूनिट थी। इस तरह टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है।

अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स की बिक्री में इसकी काम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन ने सबसे ज्यादा योगदान दिया है और यह वास्तव में ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। कंपनी ने अगस्त में टाटा नेक्सन की भारतीय बाजार में  10,006 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 93 फीसदी की भारी वृद्धि है, क्योंकि अगस्त 2021 में यह संख्या केवल 5,179 यूनिट थी।

यहां ध्यान देने वाली बात है कि साल 2017 में लान्च होने के बाद से यह दूसरा मौका है, जब नेक्सन की बिक्री 10,000 यूनिट पार रही। कंपनी ने एक महीने पहले यानि जुलाई 2021 में भी नेक्सन की 10,287 यूनिट की बिक्री थी। वास्तव में भारत में कारों की सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता ने लोगों का ध्यान टाटा कारों की ओर आकर्षित किया है।nexon-tata-suvभारत में लगातार बढ़ रही नेक्सन की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका सेफ्टी मानकों पर खरा उतरना भी है। टाटा नेक्सन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध चुनिंदा ऐसी कारों में है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सीटबेल्ट आदि दिया गया है।

टाटा मोटर्स ने हाल ही में हैरियर, अल्ट्रोज और नेक्सन ईवी के साथ-साथ नेक्सन के डॉर्क एडिशन को भी भारत में लॉन्च किया है। नेक्सन डॉर्क एडिशन को एटलस डार्क एक्सटेरियर के साथ फ्रंट ग्रिल के लिए ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यह कार ब्लैक बैज को सपोर्ट करती है और इसे 16 इंच के चारकोल अलॉय व्हील्स दिया गया है, जबकि केबिन में इसे एटलस ब्लैक, सोनिक सिल्वर बेल्टलाइन और डॉर्क मास्कोट कलर मिला है।Tata-nexon-Dark-edition-2.jpgभारत में नेक्सन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन के साथ बेची जाती है, जिसमें पहला यूनिट 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है और दूसरा 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। वर्तमान में नेक्सन की कीमत 7.20 लाख रूपए से लेकर 13.24 लाख रूपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) तक है।