भारत में टाटा नेक्सन की बिक्री पहली बार 10,000 यूनिट के पार

Tata Nexon Dark Edition-5

जुलाई 2021 में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन के लॉन्च के बाद से पहली बार 10,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री की है

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने पैसेंजर कार सेगमेंट में जुलाई 2021 में कुल मिलाकर 30,185 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि जुलाई 2020 में 24,110 यूनिट थी। इस तरह टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 101 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। टाटा की बिक्री में टियागो, अल्ट्रोज और नेक्सन ने काफी योगदान दिया है।

टाटा मोटर्स ने पहली बार भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को साल 2017 में लॉन्च किया था और 2020 की शुरूआत में इसे फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। टाटा मोटर्स को नेक्सन के फेसलिफ्ट का स्पष्ट रूप से फायदा मिला है और पिछले एक साल में इसकी बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी से उत्साहित होकर कंपनी ने हाल ही में नेक्सन और नेक्सन ईवी के डॉर्क एडिशन को लॉन्च किया था।

टाटा नेक्सन की जुलाई 2021 में बिक्री की बात करें तो पहली बार इसकी बिक्री का आंकड़ा 10,000 यूनिट को पार कर गया है। कंपनी ने जुलाई में नेक्सन की कुल मिलाकर 10,287 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि यानि जुलाई 2020 में इसकी 4,327 यूनिट बेचीं गई थी, जो कि सालाना आधार पर 137.7 फीसदी की वृद्धि है। टाटा मोटर्स ने जून 2021 में भी नेक्सन की 8,033 यूनिट की बिक्री की थी।

Tata-nexon-Dark-edition-2.jpg

इस तरह नेक्सन की बिक्री में मासिक आधार पर भी 28 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इस आंकड़े से यह भी स्पष्ट है कि नेक्सन की लोकप्रियता केवल सालाना आधार पर ही नहीं बल्कि मासिक आधार पर भी बढ़ रही है। कंपनी ने हाल ही में इसके 2 लाख यूनिट का उत्पादन करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन भी इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

भारत में नेक्सन की लोकप्रियता बढ़ने का सबसे बड़ा कारण देश में कारों की सेफ्टी के प्रति बढ़ती जागरूकता को माना जा सकता है। टाटा नेक्सन भारत की चुनिंदा ऐसी कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है। नेक्सन को सेफ्टी फ़ीचर्स में डुअल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, रोलओवर मिटिगेशन, ट्रैक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सीटबेल्ट आदि मिलते हैं।tata nexon electric dark editionभारत में टाटा नेक्सन को पेट्रोल और डीजल इंजन साथ पेश किया गया है, जिसमें पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट है, जो कि 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन है, जो कि 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। भारत में टाटा नेक्सन की कीमत 7.20 लाख रूपए से लेकर 13.24 लाख रूपए तक जाती है।