टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को हार्डकोर ऑफ-रोडर का लुक दिया गया इस Rendering में – विडीओ

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस जो 170 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 120 पीएस की पावर जेनरेट करता है, इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल मोटर 110 पीएस के साथ 260 एनएम का टार्क देती है

भारत में टाटा मोटर्स (Tata Motors)  की एसयूवी टाटा नेक्सन (Tata Nexon) काफी लोकप्रिय है और इसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी भी सब-4 मीटर एसयूवी में कोई ऑफ-रोडर नहीं है, लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं है कि लोग इस बारे में सोचे भी न। इसी कल्पना को साकार करने के उद्देश्य से डिजिटल डिजाइनर योगी सेजवाल ने टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के एक टफ ऑफ रोडर की रेंडरिंग इमेज को प्रस्तुत किया है।

यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को देखें तो ग्रीन कलर की इस टाटा नेक्सन (Tata Nexon)  के एक्सटीरियर में कई व्यापक बदलाव किए गए हैं जिसमें ब्लैक रिम्स के साथ ऑफ-रोडिंग टायर्स का एक सेट शामिल है। यह इस रेंडरिंग का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है।

कार में किए गए अन्य अपग्रेड़ में बेहतर लुक्स के लिए ग्रिल पर एलईडी फ्लड लैंप लगाई गई है और इसके लिए फ्रंट बम्पर में चार लाइट भी जोड़ी गई है। साथ ही, इसमें टो हुक मिला है जिसे कार के फ्रंट बंपर पर रखा गया है। हेडलैम्प्स में येलो कलर का टिंट भी है।

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के पावरट्रेन की बात करें तो यह 1.2-लीटर के टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है जो 170 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 120 पीएस की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल मोटर 110 पीएस के साथ 260 एनएम का टार्क देती है। इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि दोनों इंजन ऑप्शनल 6-स्पीड (AMT) के साथ भी उपलब्ध है।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) वर्तमान में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को 6.94 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर रिटेन करती है, जो कि 12.69 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के साथ-साथ भारतीय बाजार में फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) से है।

जल्द ही टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को फेसलिफ्ट अवतार मिलने वाला है, जिसे साल 2021 के आसापास लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि टाटा मोटर्स के साथ-साथ अन्य कंपटीटर भी जैसे रेनो (Renault), निसान (Nissan), टोयोटा (Toyota) और किआ (Kia) जैसे कार निर्माता आने वाले दिनों में सब-4 मीटर एसयूवी पेश कर सकती है।