टाटा नेक्सन, पंच, सफारी और हैरियर काजीरंगा एडिशन का टीजर हुआ जारी

Tata Kaziranga Edition Teased

टाटा नेक्सन, पंच, सफारी और हैरियर काजीरंगा एडिशन केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होगी और इसके लिए ब्रांड की बेवसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है

टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच के काजीरंगा एडिशन का टीजर जारी किया था और अब प्रतीत होता है कि कंपनी इस एडिशन को विस्तार देना चाहती है। दरअसल टाटा मोटर्स ने नेक्सन, पंच, सफारी और हैरियर के काजीरंगा एडिशन टीज़र जारी किया है, जिसमें इनके जल्द आने के संकेत दिए गए हैं। हालाँकि ये केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होंगे।

वास्तव में इन दिनों टाटा की एसयूवी रेंज को भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है और इसलिए कंपनी इसकी पेशकश को और भी आकर्षक बनाने के लिए कार्य कर रही है। जहां तक काजीरंगा की बात है तो यह राष्ट्रीय उद्यान भारत के असम के गोलाघाट में स्थित है और इसे विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है, जो दुनिया के दो-तिहाई एक सींग वाले गैंडों की मेजबानी करता है।

कंपनी ने हाल ही में 2022 आईपीएल नीलामी कार्यक्रम में टाटा पंच काजीरंगा एडिशन का अनावरण किया है, जहां टूर्नामेंट में इस विशेष एडिशन की नीलामी की जाएगी। इससे हुई कमाई को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षण के लिए दान की जाएगी। पंच काजीरंगा एडिशन को एक विशेष मीटिओर ब्रांड शेड दिया गया है।

इसमें एक विशेष राइनो बैज दिया गया है और काजीरंगा शब्द का भी उल्लेख है, जबकि इसी तरह की झलक नेक्सन, पंच, सफारी और हैरियर के भी इस एडिशन में देखने को मिलेगी और ये केवल लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध होंगे। टीजर में इन मॉडलों के हेडलैम्प्स एक सींग वाले गैंडे की छवि को दर्शाते हैं, जो कि एक लुप्तप्राय हो रही प्रजाति है और इसके अवैध शिकार को रोकने की आवश्यकता है।

इच्छुक खरीददार ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर पंच काजीरंगा एडिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि काजीरंगा एडिशन के तहत इन चारों मॉडल को कई विजुअल अपग्रेड प्राप्त हुए हैं। वास्तव में टाटा मोटर्स को नियमित रूप से अपने मॉडलों के विशेष एडिशन व नए वेरिएंट के साथ अपडेट करने के लिए जाना जाता है।

हाल ही में कंपनी सफारी रेंज में डार्क, गोल्ड और एडवेंचर पर्सन एडिशन को जोड़ा हैं, जबकि नेक्सन, नेक्सॉन ईवी, अल्ट्रोज़ और हैरियर भी एक्सटेरियर अपडेट के साथ डार्क ट्रीटमेंट प्राप्त कर चुके हैं। हालाँकि हम टाटा काजीरंगा एडिशन के साथ किसी भी यांत्रिक परिवर्तन की उम्मीद नहीं करते हैं। इस तरह इनके इंजन व फीचर्स रेग्यूलर मॉडल के समान रहेंगे।

वर्तमान में टाटा नेक्सन को पावर देने के लिए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल दिया गया है, जबकि टाटा पंच 1.2-लीटर 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इसी तरह टाटा सफारी व हैरियर को 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है।