टाटा नेक्सन का उत्पादन 3 लाख यूनिट के हुआ पार, नए वेरिएंट हुए लॉन्च

Tata Nexon Production

टाटा नेक्सन को भारत में साल 2017 में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसकी 3 लाख यूनिट के उत्पादन के आकड़े को पार कर लिया है

टाटा नेक्सन न केवल भारत की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है बल्कि मौजूदा वक्त में टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। अब टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी ने रंजनगांव फैसलिटी प्लांट से नेक्सन के लिए 3 लाख यूनिट के उत्पादन का आकड़ा पार कर लिया है। इसके पहले कंपनी ने जून 2021 में ही इसके उत्पदान के 2 लाख यूनिट के आकड़े को पार कर लिया था।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने इस अवसर पर कहा कि टाटा नेक्सन के 3,00,000वें यूनिट के रोल-आउट को देखना वास्तव में हमारे लिए गर्व का क्षण है। नेक्सन टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के टर्नअराउंड में एक ऐतिहासिक उत्पाद है और हमारी न्यू फॉरएवर रेंज का अभिन्न हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि टाटा नेक्सन 2017 में लॉन्च होने के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी लोकप्रियता को सफलतापूर्वक स्थापित किया है और कई परिवारों का हिस्सा बन गया है। उन्होंने यह भी कहा आईसीई वर्जन के अलावा नेक्सन ईवी ने भी भारत में अपनी दमदार जगह बनाई है और अपने खरीददारों से अपार मान्यता प्राप्त की है।Tata Nexon Productionटाटा मोटर्स ने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए नेक्सन के कुछ वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी अब एक्सजेड प्लस (पी)/एक्सजेडए प्लस (पी) और एक्सजेड प्लस (एचएस)/एक्सजेडए प्लस (एचएस) के साथ नए ट्रिम में भी आ रही है, जिसकी कीमत क्रमशः 11,58,900 रूपए, 12,23,900 रूपए, 10,86,800 रूपए और 11,51,800 रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है।

ये नए ट्रिम पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध हैं और डार्क एडिशन में भी उपलब्ध होंगे। इनके साथ एक नई रॉयल ब्लू पेंट स्कीम की भी पेशकश की गई है। नेक्सन के एक्सजेड प्लस (पी) और एक्सजेडए प्लस (पी) वेरिएंट में अतिरिक्त सुविधाएं मिलती हैं, जिसमें वेंटीलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर और ऑटो-डिमिंग IRVM के साथ ही प्रीमियम बेनेके कलिको लेदरेट अपहोल्स्ट्री शामिल है।tata nexon electric dark editionवहीं एक्सजेड प्लस (एचएस) और एक्सजेडए प्लस (एचएस) वेरिएंट की अतिरिक्त सुविधाओं में एक एयर प्यूरीफायर शामिल है। इन नई सुविधाओं को हाल ही में एसयूवी के काजीरंगा रेंज के साथ भी पेश किया गया है। इसके साथ ही टाटा नेक्सन अब कुल 22 पेट्रोल वेरिएंट और 18 डीजल वेरिएंट हैं।

इतना ही नहीं कंपनी भारत में नेक्सन के ऑल-इलेक्ट्रिक एडिशन को भी पेश करती है, जो वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। निर्माता के आधिकारिक बयान के अनुसार भारत में अब तक नेक्सन ईवी की 13,500 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। कंपनी जल्द ही टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है।