Tata Nexon को किआ सेल्टोस-स्टाइल DRLs के साथ किया मॉडिफाई

Modified tata nexon-2

यहाँ हाल ही में मॉडिफाई किए गए टाटा नेक्सन के बारे में जाना जा सकता है, जिसका फ्रंट किआ सेल्टोस से प्रेरित है

भारत में जनवरी 2021 की बिक्री में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में चौथे नंबर पर रही। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2021 में नेक्सन की 8,225 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं जनवरी 2020 में यह आंकड़ा केवल 3,382 यूनिट का था। इस बात से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेक्सन की लोकप्रियता में समय के साथ इजाफा हो रहा है।

जनवरी 2021 में टाटा नेक्सन  की बिक्री में सालाना आधार पर 143 प्रतिशत की भारी वृद्धि हुई है। इसके अलावा नेक्सन की बिक्री में एक और जो चीज़ मदद करती है, वह इसकी ग्लोबल NCAP रेटिंग है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कॉम्पैक्ट-एसयूवी को 5 स्टार प्राप्त हुए हैं, जो कि इसे भारत की सबसे सुरक्षित कार में से एक बनाता है और यह बिंदु भी नेक्सन को देश में लोकप्रिय बनाने में काफी मदद करता है।

हाल ही में टाटा नेक्सन के एक मॉडिफाई वर्जन की कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई है, जो कि किआ सेल्टोस से प्रेरित है। दरअसल इस मॉडिफाई कार में सेल्टोस से प्रेरित फ्रंट फेसिया दिया है, जिसे अपग्रेड करने का कार्य रोहित मेहता साईं ऑटो एक्सेसरीज (Rohit Mehta Sai Auto Accessories) द्वारा किया गया है। नेक्सन को मॉडिफाई करने के बाद इस फर्म ने इसके वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।

 

वीडियो में कॉम्पैक्ट-एसयूवी के मॉडिफाई फ्रंट को देखा जा सकता है, जो कि रेग्युलर नेक्सन के मुकाबले ज्यादा बेहतर दिखता है। यह XMS ऑटोमैटिक वेरिएंट है जो बेस XE और XM वेरिएंट के ऊपर है। इसमें सिंगल स्ट्रिप एलईडी लगाई गई है। एलईडी स्ट्रिप एक सिंगल-पीस यूनिट है, जिसे अन्य टाटा कारें अल्ट्रोज और टियागो के साथ पेश किया जाता है।

टाटा फ्रंट में एक चमकदार ब्लैक ग्रिल देता है इसलिए हेडलाइट के लिए एक ही कलर में एक रूपरेखा भी विस्तारित है। मॉडिफाई कार के चारों ओर की हेडलाइट को तीन छोटी रेड स्ट्रिप मिलती हैं, जबकि फॉग लैंप को नए सिरे से स्थापित किया गया है। यह एक मल्टी कलर्ड tri-ring फॉग लैंप है। कार को एक बड़ी प्लास्टिक क्लैडिंग और एक फॉक्स स्किड प्लेट भी मिलती है।

Modified tata nexon-3

स्किड प्लेट ग्रे कलर के क्रोम बेल्ट के साथ समाप्त हो जाती है जो कि एयर इन्टेक के आसपास चलती है। इसके फ्रंट में ब्लैक नेक्सन बैजिंग भी मिलती है। इसके रियरव्यू मिरर और डोर हैंडल को टॉप-एंड वेरिएंट की तरह पियानो ब्लैक फिनिश मिलता है। सभी चार विंडो को क्रोम स्ट्रिप के साथ डोर Visor मिलते हैं, जबकि टेल लाइट्स को ब्लैक सराउंड भी मिलता है।

इंटीरियर में ब्लैक स्टीयरिंग व्हील के साथ सफ़ेद स्टिचिंग मिलती है, जबकि सीट कवर भी ब्लैक कलर के हैं। यहाँ सिल्वर सिलाई पैटर्न के साथ-साथ नेक्सन बैजिंग भी प्राप्त हो रही है, जबकि इसमें आर्मरेस्ट भी दिया गया है। कार को एंड्रॉइड पर आधारित आफ्टरमार्केट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है। कुल मिलाकर यह अपने रेग्यूलर वर्जन के मुकाबले बेहद शानदार दिखती है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ सकती है।