टाटा नेक्सन को मिले नए 16-इंच के पाँच-स्पोक अलॉय व्हील्स

Tata Nexon with new alloys

भारत में टाटा नेक्सन को नए पाँच-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिले हैं और यह 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से संचालित है

टाटा मोटर्स ने भारत में साल 2017 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को लॉन्च किया था, जो कि ब्रांड के लिए एक सफल प्रोडक्ट बनकर उभरी थी। इस कार ने कंपनी के भारतीय कार बाजार में 2.0 रणनीति के तहत वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टियागो, टिगोर और हैरियर जैसे नए उत्पाद के साथ कंपनी ने बिक्री में आश्चर्यजनक रूप से वृद्धि की है।

वास्तव में नेक्सन के साथ-साथ टियागो, टिगोर और हैरियर ने टाटा की किस्मत बदलने में महत्वपूर्ण निभाई है और हाल के दिनों में टाटा देश में तीसरी सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनकर उभरी है। टाटा ने अपनी इन कारों को नियमित रूप से नई सुविधाओं, वेरिएंट में बदलाव और कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ नए ट्रिम लेवल की शुरूआत के साथ अपडेट किया है।

पिछले साल की शुरुआत में कंपनी ने टियागो, टिगोर और नेक्सन फेसलिफ्ट को पेश किया था, जिसने टाटा मोटर्स की बिक्री को लगातार तीन अंकों की वृद्धि दर्ज करने में काफी मदद की है। टाटा नेक्सन भारत की उन सबसे सुरक्षित कारों में से एक है जिसे 10 लाख रूपए की कीमत के अंदर खरीदा जा सकता है। यह कार 5-स्टार ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ आकर्षक इंटीरियर और पैक्ड फीचर्स के साथ लैस की गई है।

Tata Nexon with new alloys-2

टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा नेक्सन के साथ आ रहे वी-आकार के अलॉय व्हील को पाँच-स्पोक डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ बदल दिया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह नए व्हील्स के साथ डीलरशिप पर पहुंचने लगी है, जबकि इसके अलावा इस सब-फोर-मीटर एसयूवी में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

पावर देने के लिए टाटा नेक्सन को 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इसके अलावा कार को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो रेवोटॉर्क डीजल इंजन भी मिलता है, जो कि 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

कुछ हफ्ते पहले ही नेक्सन के साथ आने वाले फिजिकल बटन और नॉब्स को सेंटर कंसोल से हटा दिया गया था, जबकि केबिन में नेक्सन को लेयर्ड डैशबोर्ड, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट आदि मिलते हैं।