भारत में जल्द आएगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, मिलेगा पावरफुल इंजन और नए फीचर्स

2023-tata-nexon-facelift-1
Pic Source: GaadiWaadi.com

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को पूरी तरह से नया एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलेगा, साथ ही इसमें एक नए 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पेश किए जाने की संभावना है

टाटा मोटर्स सार्वजनिक सड़कों पर अपनी तीन फेसलिफ़्टेड एसयूवी का परीक्षण कर रही है और इसमें नेक्सन, सफारी और हैरियर शामिल है। उम्मीद है कि नेक्सन फेसलिफ्ट को इस साल की तीसरी तिमाही में पेश किया जाएगा। वहीं हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट सितंबर या अक्टूबर माह में त्यौहारी सीजन के आस-पास पेश की सकती हैं।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को हाल के सप्ताहों में कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। इसकी कुछ तस्वीरे भी सामने आई हैं, जिससे थोड़ा-बहुत पता लगाया जा सकता है कि नई नेक्सन कैसी होगी। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्तमान में ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। यही नहीं टाटा नेक्सन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से भी एक है। 2020 की शुरुआत में फेसलिफ्ट के बाद नेक्सन के लिए यह दूसरा बड़ा अपडेट होगा।

जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए कर्व कॉन्सेप्ट से इसका एक्सटीरियर काफी प्रभावित लग रहा है। इसके फ्रंट फेशिया में एक नया बोनट, हेडलैंप क्लस्टर और बम्पर मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टियर है। जबकि नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और कुछ अपडेट को छोड़कर साइड प्रोफाइल काफी हद तक समान ही है। वहीं इसका रियर डिज़ाइन पूरी तरह से अलग होगा।

tata-nexon-facelift-9.jpg

इस फेसलिफ्टेड 5-सीटर एययूवी में नए एलईडी टेल लैंप, थोड़ा अपडेटेड बूट और बंपर है। इसका केबिन भी कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित लग रहा है। हालिया स्पाई इमेज में दिख रहा है कि इसमें माउंटेड कंट्रोल्स के साथ अपडेटेड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

इसमें नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जा सकता है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्रीमियम अपील को और बढ़ाएगा। सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड को भी अपडेट किया जाएगा। साथ ही इसके सरफेस ट्रिम्स और मटेरियल में भी सुधार किए जाने की उम्मीद है।

tata-nexon-facelift-10.jpg

परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया 1.2 लीटर टर्बो DI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह इंजन 125 पीएस की अधिकतम पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसे डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। दूसरे विकल्प के रूप में 1.5 लीटर टर्बो 4-सिलेंडर डीजल इंजन जारी रहेगा और यह 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।