कनेक्टेड टेल लाइट के साथ नजर आई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, जानिए डिटेल्स

tata nexon facelift-17

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को हाल ही में फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह नए डिजाइन अपग्रेड और कनेक्टेड टेललाइट्स के साथ नजर आई है

आगामी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को एक बार फिर कैमरे में कैद किया गया है। इस तस्वीर में कार की दिलचस्प कनेक्टेड टेललाइट्स दिखाई दे रही हैं। ये डिजाइन वर्तमान नेक्सन के टेललाइट सेटअप का का विकास प्रतीत होता है। सामने आई तस्वीरों से लग रहा है कि इसका रियर भी काफी अपडेटेड होने वाला है। इसमें दो क्लस्टर्स को जोड़ने वाले एक आकर्षक लाइट बार के साथ वी-आकार का एलईडी टेललाइट सेटअप शामिल है।

नेक्सन फेसलिफ्ट को रियर तक ही सीमित न करते हुए आगे से भी नया लुक मिलने की उम्मीद है। कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरणा लेते हुए, इस क्रॉसओवर में एक सीधी ग्रिल और एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप होने की संभावना है। सामने आई तस्वीरों में आकर्षक एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और फ्रंट बम्पर पर स्थित एक प्रोजेक्टर हेडलैंप दिखाई दे रहा है, जो इसके स्वरूप में आधुनिकता का स्पर्श जोड़ता है।

केबिन के अंदर, नेक्सन के सेंटर में एक इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ इसे 2-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। साथ ही, कार में एक बिल्कुल नया सेंटर कंसोल एचवीएसी पैनल भी पेश किया जाएगा, जिसमें हैप्टिक स्विच और एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एक सहज और टेक-प्रेमी ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगा।

tata-nexon-facelift-10.jpg

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नए 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जो 122 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। इसे संभवतः दो गियरबॉक्स विकल्पों – मैनुअल और डीसीटी के साथ पेश किया जाएगा। मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113 बीएचपी और 260 एनएम) को भी मौजूदा मॉडल के समान ट्रांसमिशन विकल्प (मैनुअल और एएमटी) के साथ आगे ले जाने की उम्मीद है।

आने वाले महीनों में रिफ्रेस्ड नेक्सन को इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट, नेक्सॉन ईवी के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दोनों मॉडल समान डिजाइन पेश करने के लिए तैयार हैं। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में केवल कुछ ईवी-विशिष्ट परिवर्तन होने की उम्मीद है, जो इसे आईसीई मॉडल से अलग करते हैं। इसे संभवतः मौजूदा मॉडल की तरह ‘प्राइम’ और ‘मैक्स’ वेरिएंट में समान बैटरी-मोटर कॉम्बो के साथ पेश किया जाएगा।

tata nexon facelift-19

आगामी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट संभवत: अगस्त के आसपास भारतीय बाजार में आएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत आईसीई मॉडल के लिए 8-15 लाख रुपये और ईवी मॉडल के लिए 14-20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, अपेक्षित कीमतें) हो सकती है।