टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी, फ्रंट डिज़ाइन आया सामने

2023-tata-nexon-facelift-2.jpg

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसे पावर देने के लिए नया पेट्रोल इंजन दिया जाएगा

2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित वाहनों में से एक है और हजारों खरीदार इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सामने आई इसकी नई तस्वीरों में इसका फ्रंट डिजाइन नजर आ रहा है। आगामी फेसलिफ्टेड नेक्सन का फ्रंट डिज़ाइन 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।

सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में से एक इसका फिर से डिजाइन किया गया हेडलैम्प क्लस्टर है, जो एक रिवाइज्ड सेंट्रल एयर इंटेक के साथ जुड़ा हुआ है। हालांकि इसमें सबसे बड़े बदलााव के रूप में कनेक्टेड एलईडी लाइट बार से सजी प्रमुख ग्रिल है। ये अपडेट एसयूवी को एक गतिशील और समकालीन स्वरूप देते हैं।

वहीं पिछली तस्वीरों में देखा गया था कि केबिन के अंदर भी नेक्सन फेसलिफ्ट में व्यापक सुधार किया गया है। इसमें एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी शामिल है। पारंपरिक बटनों ने सेंट्रल कंसोल पर टच-सेंसटिव कंट्रोल्स का स्थान ले लिया है, जिससे ड्राइविंग अनुभव में आधुनिकता और सुविधा का स्पर्श आया है।

2023-tata-nexon-facelift-4.jpg टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

उम्मीद है कि सुरक्षा के लिहाज से नेक्सन फेसलिफ्ट में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी जोड़ा जा सकता है। इसमें हाई बीम असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और बहुत कुछ शामिल हो सकता है, जो यात्री सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। हमें एसयूवी में वर्तमान में मौजूद सभी सुरक्षा सुविधाओं के साथ 6 एयरबैग की भी उम्मीद है।

नेक्सन फेसलिफ्ट में नई पीढ़ी का 1.2-लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन आने वाला है, जो 123 बीएचपी कि पावर और 225 एनएम के टॉर्क के साथ शानदार प्रदर्शन का वादा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ नया डीसीटी विकल्प भी मिल सकता है। डीजल प्रेमियों के लिए, नेक्सन फेसलिफ्ट अपने कुशल 1.5-लीटर डीजल इंजन की पेशकश जारी रखेगी। संभवतः इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।

2023-tata-nexon-facelift.jpg

कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक लॉन्च डेट या विवरण नहीं दिया गया है। हालांकि उम्मीद है कि टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को कंपनी अगले महीनें लॉन्च करेगी। कीमत की बात करें तो ये अपने मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी सी महंगी हो सकती है, क्योंकि कंपनी इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़ने वाली है। टाटा मोटर्स इसके साथ ही नेक्सन इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट, सफारी फेसलिफ्ट और हैरियर फेसलिफ्ट को भी जल्द पेश कर सकती है। इनमें भी कई प्रमुख बदलाव किए जाने हैं।