भारत में टाटा नेक्सन ईवी की बिक्री हुई 10,000 यूनिट के पार

tata Nexon Electric

भारत में टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी की बिक्री के 10,000 यूनिट के आकड़े को पार कर लिया है और कंपनी का दावा है कि देश में ईवी सेगमेंट में कंपनी की हिस्सेदारी 70 फीसदी रही है

भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल निर्माताओं में से एक टाटा मोटर्स ने आज नेक्सॉन इलेक्ट्रिक की 10,000 यूनिट की बिक्री के आँकड़े को पार कर लेने की उपलब्धि हासिल की है, जो कि कंपनी के लिए इस सेगमेंट में शानदार उपलब्ध मानी जा सकती है। यह बिक्री टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर खरीददारों के रूझान को भी दर्शाती है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस उपलब्ध पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि 10,000 ईवी का नेतृत्व करना हमारे लिए प्रोत्साहन वाली बात है, जो कि कंपनी के भविष्य के लिए एक व्यवहारिक रोडमैप बनाने का कार्य करने वाली है।

बता दें कि टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड की नई जिपट्रॉन तकनीक से संचालित हैं और नेक्सन ईवी को साल 2020 की शुरूआत में लॉन्च किया था। नेक्सन ईवी इस वक्त देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी की एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर वास्तविक रेंज लगभग 220-240 किमी है और इसे एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क एडिशन और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क एडिशन के साथ पाँच वेरिएंट में बेचा जाता है।

भारतीय बाजार में नेक्सन ईवी की कीमत 13.99 लाख रूपए से लेकर 16.85 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए तक रखी गई है। इसके अलावा हाल ही में देश में टिगोर ईवी को भी पेश किया गया है, जो कि 4-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग के साथ आती है। टिगोर ईवी 306 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देती है। कंपनी ने फ्लीट ऑपरेटरों के लिए भी हाल ही में एक्सप्रेस-टी को लॉन्च किया है, जो कि वाणिज्यिक वाहन क्षेत्र में नए बेंचमार्क सेट कर रही है।tata Nexon Electricइस अवसर पर टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि सड़क पर हमारी 10,000 ईवी की उपलब्धि इस बात का एक मजबूत प्रमाण है कि कैसे हमारे अभिनव इलेक्ट्रिक वाहन खरीददारों के साथ अच्छी तरह से प्रतिध्वनित हो रहे हैं। हमें शुरुआती ईवी अपनाने वालें खरीददारों की उम्मीदों पर खरा उतरने पर गर्व है और ब्रांड उनके निरंतर विश्वास के लिए आभारी है।

शैलेश ने आगे कहा कि इन खरीददारों ने ईवी स्वामित्व के विस्तार के लिए एक मजबूत नींव रखी है और अन्य संभावित खरीदारों के अनुसरण के लिए एक मार्ग बनाया है। हम भी भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में लाने और प्रदूषण मुक्त वाहनों का विकल्प देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें उम्मीद है कि समय के साथ इसमें और भी विस्तार होगा।2021 tata tigor electric-3टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि कंपनी की YTD FY22 में इस सेगमेंट में 70 प्रतिशत से भी ज्यादा की बाजार हिस्सेदारी है और अगस्त 2021 में भी कंपनी ने 1,000 यूनिट की बिक्री के आकड़े को पार किया था। कंपनी का यह भी कहना है कि उसे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगातार बुकिंग मिल रही है और ऑटोमोबाइल उद्योग में एक स्थायी भविष्य बनाने की कंपनी की दृष्टि को सभी खरीददारों द्वारा पहचानी और सराही जा रही है।

इन दिनों टाटा मोटर्स टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा मोटर्स फाइनेंस और क्रोमा सहित टाटा ग्रूप की अन्य कंपनियों की मदद से ग्रीन मोबिलिटी के लिए एक बड़ी ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम को टाटा यूनीवर्स के माध्यम से चलाया जा रहा है और समूह द्वारा भारत भर के 120 शहरों में 700 से अधिक इंस्टॉलेशन के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया गया है।