अगस्त 2021 में टाटा मोटर्स ने बेची नेक्सन ईवी की 1,000 से भी ज्यादा यूनिट

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

अगस्त 2021 में टाटा नेक्सन ईवी की 1,022 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि एमजी जेडएस ईवी की 273 यूनिट और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की केवल 1 यूनिट बेची गई है

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बनने जा रही संभावनाओं को लेकर टाटा मोटर्स काफी आक्रामक है और ब्रांड ने हाल ही में देश में निजी खरीददारों के लिए भी 2021 टाटा टिगोर ईवी को लॉन्च किया है। खरीददारों के लिए यह इलेक्ट्रिक सेडान एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड प्लस और एक्सजेड प्लस ड्यूल टोन के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमश: 11.99 लाख रूपए से लेकर 13.14 लाख रुपए (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।

इसके पहले 2020 की शुरूआत में टाटा मोटर्स ने भारत में टाटा नेक्सन ईवी को लॉन्च किया था, जो कि वर्तमान में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। अगस्त 2021 में भी इस एसयूवी ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपना दबदबा बरकरार रखा और इसकी बिक्री देश में 1,000 यूनिट के आकड़े को पार कर गई है।

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 में नेक्सन ईवी की 1,022 यूनिट की बिक्री की है, जो कि इसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी एमजी जेडएस ईवी के 273 यूनिट की तुलना में करीब तीन गुना से भी ज्यादा है। इसके अलावा हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक की अगस्त 2021 में केवल 1 यूनिट की बिक्री की है। इस तरह स्पष्ट है कि नेक्सन ईवी ने बाजार में अपना दबदबा बरकरार रखा है और लगातार इसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ रही है।

MG-ZS-EVवर्तमान में नेक्सन ईवी खरीददारों के लिए एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश में बढ़ती इनपुट लागतों को हवाला देते हुए नेक्सन ईवी की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की है, जो कि वेरिएंट के आधार पर 9,000 रुपए तक है।

हालांकि बेस एक्सएम ट्रिम (13.99 लाख रुपए) और डार्क रेंज मॉडल (15.99 लाख रुपए, 16.85 लाख रुपए) की कीमतें अपरिवर्तित हैं, लेकिन खरीददारों के लिए अब नेक्सन ईवी का XZ+ वेरिएंट 15.65 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो कि पहले 15.56 लाख रुपए थी, जबकि XZ+ लक्स ट्रिम अब 16.65 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो कि पहले 16.56 लाख रूपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) थी।

Tata-Nexon-EV-1-टाटा नेक्सन ईवी 30.2 किलोवाट वाले लिथियम आयन बैटरी के साथ संचालित है, जो कि सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर के मिलकर कार्य करता है और 245 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 129 पीएस की पावर उत्पन्न करता है। यह बैटरी पैक एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर 312 किमी (ARAI-रेटेड) की रेंज देने में सक्षम है, जबकि इसे फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 0 से 80 फीसदी तक महज 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स में रूप में नेक्सन ईवी को 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच टीएफटी एमआईडी के साथ), जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक साथ पेश किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर स्टियरिंग, पावर डोर, 2 एयरबैग (1 ड्राइवर और 1 पैसेंजर), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर और साइड इम्पैक्ट बीम आदि मिल रहे हैं।