टाटा नेक्सन ईवी नए फीचर्स के साथ हुई अपडेट, 60,000 रुपए तक बढ़ी कीमतें

tata-nexon-ev-prime

टाटा नेक्सन ईवी प्राइम में मल्टी-मोड रीजन, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर्स, आई-टीपीएमएस आदि जैसे नए फीचर्स मिलते हैं

टाटा मोटर्स इन दिनों अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ भारतीय बाजार में सफलता का आनंद ले रही है और मौजूदा दौर में नेक्सन ईवी और नेक्सन ईवी मैक्स न केवल टाटा की बल्कि देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। अब कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 20,000 रूपए से लेकर 60,000 रूपए तक की वृद्धि की है।

इसके साथ ही कंपनी ने नेक्सन ईवी लाइनअप में फीचर्स अपडेट भी किया है। अब यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मल्टी-मोड रीजन, क्रूज कंट्रोल, स्मार्टवॉच इंटीग्रेटेड कनेक्टिविटी फीचर्स, i-TPMS (इनडायरेक्ट-टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) और रीजेन पर ऑटोमैटिक ब्रेक लैंप एक्टिवेशन जैसी नई सुविधाओं के साथ उपलब्ध होगी। इसके साथ ही 110 सेकेंड का चार्जिंग टाइमआउट भी पैकेज का हिस्सा है।

यहाँ सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि इन सुविधाओं को अपनी तरह के पहले सॉफ़्टवेयर अपडेट के माध्यम से मौजूदा नेक्सन ईवी मालिकों के लिए अपग्रेड किया जा सकता है, जो कि पूरी तरह से निःशुल्क हैं, जिससे नेक्सन ईवी के करीब 22,000 से ज्यादा मौजूदा खरीददार लाभान्वित होंगे। टाटा का कहना है कि ये अपडेट ‘वर्तमान मालिकों को उनके ड्राइव अनुभव, कनेक्टिविटी और दक्षता को बढ़ाएगा।

tata nexon ev-3
Pic Source: Prabhu Elango

वहीं कीमत की बात करें तो अब नेक्सन XM EV प्राइम की कीमत 14.54 लाख रुपये से 45,000 रूपए बढ़कर 14.99 लाख रुपये हो गई है, जबकि XZ+ प्राइम की कीमत 15.95 लाख रुपये से 35,000 रुपये बढ़कर 16.30 लाख रुपये हो गई है। इसी प्रकार XZ Plus Lux प्राइम की कीमत 35,000 रुपए बढ़कर 17.30 लाख रुपये हो गई है।

वहीं इलेक्ट्रिक डार्क प्राइम XZ+ की कीमत अब 20,000 रूपए बढ़कर 16.49 लाख रूपए हो गई है, जबकि प्राइम Dark XZ+ Lux की कीमत अब 17.15 लाख रुपये से 35,000 बढ़कर 17.50 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स शोरूम) हो गई है। वहीं दूसरी ओर नेक्सन ईवी मैक्स की बात करें तो सभी वेरिएंट की कीमतों में 60,000 रुपए की वृद्धि की गई है। इस तरह यह अब खरीददारों के लिए 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम) में उपलब्ध है।

tata nexon ev max-19बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स को लॉन्च किया था और यह एक बार चार्ज होने पर 437 किमी की रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 40.5kWh बैटरी पैक से लैस है, जो 105 kW मोटर के साथ मिलकर कार्य करती है। यह इंजन 143 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है।