
टाटा नेक्सन ईवी ने 1,000 यूनिट के प्रोडक्शन का आकड़ा पार कर लिया है और पुणे प्लांट में निर्मित नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी कॉम्पैक्ट सेडान के बाद दूसरा ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के प्रोडक्शन के 1,000 यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है और कंपनी के पुणे प्लांट में निर्मित हो रही नेक्सन ईवी, टिगोर ईवी कॉम्पैक्ट सेडान के बाद दूसरा ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस ऑल इलेक्ट्रिक कार को इस साल की शुरूआत में लॉन्च किया था।
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने यह आंकड़ा 6 महीनों में छुआ है और Tata Motors ने यह भी खुलासा किया है कि Nexon EV को भारतीय बाजार में सकारात्मक फीडबैक मिल रहा है और वित्त 20-21 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में 62 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की है।
इस बारे में टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्र ने कहा कि ईवीएस की स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है, और हम देश के सभी हिस्सों से इसमें बढ़ती रुचि को देख रहे हैं। देश में चल रहे हेल्थ क्राइसिस की चुनौतियों के बीच भी टाटा ने नेक्सन ईवी की 1,000 यूनिट के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है।
शैलेश चंद्र ने कहा कि नेक्सॉन ईवी का रोलआउट इलेक्ट्रिक कारों में लोगों की खरीदारी की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इसलिए टाटा मोटर्स वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए व्यापक टिकाऊ गतिशीलता समाधानों का नवाचार और विकास जारी रखेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य हैं और हम इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आपको बता दें कि नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी के आधार पर नेक्सन ईवी ब्रांड की Ziptron EV तकनीक के साथ पेश करने वाली पहली टाटा कार है। कार निर्माता ने पहले वर्ष में अगले दो वर्षों में चार अतिरिक्त ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की पुष्टि की थी, जिनमें से एक अल्ट्रोज़ ईवी भी होगी।
नेक्सन ईवी ग्राहकों के लिए तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और यह 129hp की पावर व 245Nm के टॉर्क के साथ रेट किए इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होती है। कार में लगा 30.2kWh का बैटरी पैक फ्रंट व्हील को पावर देता है और एक बार चार्ज होने पर नेक्सन ईवी 312 किमी की रेंज देती है।