टाटा नेक्सन ईवी मैक्स का पहला टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

भारत में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (लॉन्ग रेंज) को 11 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें बड़ा बैटरी पैक और नए फीचर्स मिलेंगे

टाटा मोटर्स भारत में अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी मैक्स (लॉन्ग रेंज) को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी नए वर्जन के साथ-साथ मौजूदा वर्जन की बिक्री को जारी रखेगी, ताकि खरीददारों के पास चुनने के लिए ज्यादा विकल्प हो। नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि उसकी बाजार हिस्सेदारी 70 प्रतिशत तक है।

अब टाटा मोटर्स ने 2022 टाटा नेक्सन ईवी मैक्स का पहला टीजर जारी कर दिया है, जिससे इस बात की जानकारी मिल रही है कि इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट को भारत में टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के नाम से लॉन्च किया जाएगा। प्रतीत होता है कि यह नया “मैक्स” नाम इस गाड़ी की ज्यादा बढ़ी हुई रेंज को भी परिभाषित करता है।

नेक्सन ईवी मैक्स को 40kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिल सकता है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं मौजूदा वर्जन 30.2kWH बैटरी पैक द्वारा संचालित है, जो एक बार चार्ज होने पर 312 किमी की रेंज देता है। नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा होने की उम्मीद है।

भारत में नेक्सन ईवी मैक्स को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में कई जानकारी प्राप्त हो चुकी है। इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ-साथ कॉस्मेटिक अपडेट भी होंगे। इसमें अलग-अलग रीजेनरेशन मोड होंगे, जो ड्राइवरों को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग की तीव्रता को डायल-अप/डाउन करने की अनुमति देगा, जबकि इसकी नई सुविधाओं में क्रूज कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि शामिल होगा।

2022 टाटा नेक्सन ईवी मैक्स अपनी बढ़ी हुई रेंज के साथ एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी की करीबी प्रतिद्वंदी हो सकती है। कोना में 39.2 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 452 किमी की रेंज है। वहीं एमजी जेडएस ईवी 50.3kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ 461 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा है। हालाँकि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत दोनों कारों से कम होगी।2022 tata nexon evबता दें कि टाटा मोटर्स केवल नेक्सन ईवी मैक्स ही नहीं बल्कि टिगोर ईवी के भी लॉन्ग रेंज वेरिएंट को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जबकि अल्ट्रोज ईवी और पंच ईवी भी पाइपलाइन में है। इसके अलावा टाटा मोटर्स के पास भविष्य़ को लेकर ईवी की कई योजनाएं है और कंपनी ने हाल ही में कर्व और अविन्या इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का खुलासा किया है, जिन पर आधारित इलेक्ट्रिक कारों को अगले दो से तीन सालों में लॉन्च किया जाएगा।