Tata Nexon EV 2020 में बनी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक का अभी भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है, जो कि ईवी स्पेस में इसके व्यापक वर्चस्व का एक कारण है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि नेक्सन इलेक्ट्रिक की 2020 में 2600 से ज्यादा  यूनिट की बिक्री हुई है। बता दें कि कंपनी ने Nexon EV को भारत में 28 जनवरी 2020 को लॉन्च किया था।

हालांकि मार्च 2020 में देश में हेल्थ क्राइसिस के कारण कारों की बिक्री लगभग बंद थी, लेकिन कंपनी ने इस पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी की मई 2020 में 78 यूनिट की बिक्री की थी। इतना ही नहीं कार को आगे भी बढ़त हासिल हुई और अक्टूबर 2020 तक इसकी बिक्री का आंकड़ा 1,253 यूनिट के पार हो गया था।

इसके बाद कार की बिक्री ने फिर से रफ़्तार पकड़ी और दिसंबर 2020 तक कुल मिलाकर 2,602 यूनिट को पार कर लिया। टाटा ने अकेले दिसंबर 2020 में नेक्सन ईवी की कुल 418 यूनिट की बिक्री की है, जो कि एसयूवी के लिए सबसे अच्छा महीना साबित हुआ है। इस तरह नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है।

टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में नेक्सन के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया था, जबकि पहले सितंबर और फिर दिसंबर 2020 में इसके मासिक सब्सक्रिप्शन दरों में भी कमी की गई है। इस ऑफर का मकसद ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को नेक्सन इलेक्ट्रिक की ओर आकर्षित करना रहा है। फिलहाल यह सदस्यता योजना फिलहाल बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और हैदराबाद में उपलब्ध है।

इस स्कीम के तहत टाटा नेक्सन ईवी को केवल 29,500 रूपए में अपने घर लाया जा सकता है और यह केवल मिड स्पेक XZ+ वेरिएंट में पेश की जाती हैं। वास्तव में देखा जाए तो भारत में नेक्सन ईवी का कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंदी नहीं और भारत में उपलब्ध महिंद्रा eVerito और Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एक अलग सेगमेंट की कारें हैं।

हालांकि फरवरी 2020 में लॉन्च की गई एमजी ZS ईवी की अब तक 1,243 यूनिट बेची गई है, जो कि नेक्सन के थोड़ा मुकाबले में है, जबकि कोना ईवी की केवल 200 यूनिट की बिक्री हुई है। हालांकि महिंद्रा टाटा नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा eKUV300 को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल नेक्सन ईवी की कीमत 13.99 लाख रूपए से शुरू है।