Tata Nexon EV ने अगस्त 2020 की बिक्री में MG ZS और Kona Electric को दी मात

Tata Nexon

टाटा नेक्सन ईवी 312 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है और इसे संचालित करने के लिए 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में अपने पुणे प्लांट में टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के 1,000 वें यूनिट को रोल आउट किया है। यह इलेक्र्टिक एसयूवी अपने लॉन्च के बाद से ही भारत की सबसे तेज बिकने वाली इलेक्र्टिक एसयूवी बनकर उभरी है। टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को इस साल की शुरूआत में आल न्यू टाटा अल्‍ट्रोज़ प्रीमियम हैचबैक और अपने अपग्रेड वाहनों के साथ लॉन्च किया था।

टाटा नेक्सन एसयूवी भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है और रेग्यूलर मॉडल से इसकी कीमत 1.2 लाख रूपए ज्यादा है। इस तरह नेक्सन ईवी की कीमत 13.99 लाख रूपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 15.99 लाख रूपए तक जाती है। इच्छुक ग्राहक इस कार को 18, 24 या फिर 36 महीनों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते हैं।

भारत में अगस्त 2020 में बेची गई इलेक्ट्रिक एसयूवी की बात करें तो टाटा नेक्सन इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है, टाटा ने पिछले महीनों देश भर में नेक्सन ईवी की 296 यूनिट बेचीं है, जबकि एमजी मोटर्स ने जेडएस ईवी की 119 यूनिट की बिक्री विकी है और हुंडई ने कोना की केवल 26 यूनिट बेची है।

Tata Nexon EV

नेक्सन ईवी की सेल्स वॉल्यूम हाल के महीनों में लगातार बढ़ रही है, मई में इसकी 78 यूनिट बेची गई गई थीं, जून में 188 यूनिट और फिर जुलाई 2020 में 286 यूनिट बेची गई हैं। कोई भी प्रतिस्पर्धी उतना नहीं कर सके, क्योंकि टाटा मोटर्स का दावा है कि इस वित्तीय वर्ष में नेक्सन ईवी का इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सा है।

डिजाइन के मामले में नेक्सन इलेक्ट्रिक रेग्यूलर से काफी प्रेरित है और इसे इसका ब्लू टोन थीम एक दूसरे से अलग करता है। नेक्सॉन ईवी के फीचर्स लिस्ट भी रेग्यूलर नेक्सन जैसे ही हैं। लोकप्रिय एसयूवी होने के कारण नेक्सन ईवी की ड्राइविंग रेंज भी इस कीमत के साथ सही है और शहर में ड्राइव के लिए ठीक है।

MG ZS EV-2

इस एसयूवी को पावर देने के लिए 30.2 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 127 बीएचपी की अधिकतम पावर और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी केवल 10 सेकेंड के भीतर शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

टाटा मोटर्स का दावा है कि Nexon EV एक बार चार्ज होने के बाद करीब 312 किलोमीटर की देती है और स्टैंडर्ड चार्जर का इस्तेमाल करते करते इसे नौं घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, डीसी फास्ट चार्जर एक घंटे से भी कम समय में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज करता है।