टाटा नेक्सन ने अक्टूबर 2022 में खत्म की ब्रेजा की बादशाहत, बिकीं 13,500 से अधिक यूनिट

tata nexon-16
Pic Source: Adarsh Phadke

अक्टूबर 2022 में टाटा नेक्सन की कुल मिलाकर 13,767 यूनिट की बिक्री हुई है, जो अक्टूबर 2021 में बेचीं गई 10,096 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि है

टाटा नेक्सन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक रही है, हालांकि नई मारुति ब्रेजा अगस्त और सितंबर 2022 की बिक्री में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी। नेक्सन ने अक्टूबर 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में अपना शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टाटा मोटर्स ने पिछले महीने नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 13,767 यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि अक्टूबर 2021 में इसकी 10,096 यूनिट की बिक्री हुई थी।

इस तरह टाटा नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। वहीं पिछले महीनें मारुति ब्रेज़ा की कुल मिलाकर 9,941 यूनिट की बिक्री हुई है। इस बिक्री के साथ टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट में सबसे जायदा बिकने वाली कार रही है। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी को सितंबर 2017 में पेश किया था और बाजार में लॉन्च होने के बाद से केवल पांच वर्षों में इसने घरेलू बाजार में चार लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

हाल ही में घरेलू निर्माता ने नेक्सन XZ+ (L) वैरिएंट भी लॉन्च किया था और इसकी 11.37 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग सुविधा, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर इत्यादि जैसी सुविधाएं हैं। नेक्सन ने अपने डेब्यू पर एक मजबूत प्रभाव डाला था, लेकिन 2020 की शुरुआत में फेसलिफ्ट के लॉन्च होने तक इसमें तेजी नहीं आई थी।

tata nexon ev jet edition-7

टाटा नेक्सन पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक विकल्प में पेश की जाने वाली एकमात्र एसयूवी है और कंपनी इसका सीएनजी संस्करण भी तैयार कर रही है जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार परीक्षण करते हुए देखा गया है। टाटा नेक्सन का 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टार्क विकसित करता है। वहीं 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स शामिल है।

फीचर्स के रूप में टाटा नेक्सन को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि मिलता है।

tata nexon ev jet edition-10

वहीं टाटा पंच सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी घरेलू वाहन निर्माता के लिए बिक्री के मामले में मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में पंच की 10,982 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में इसकी 8,453 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 30 प्रतिशत की वृद्धि है।