टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमतों में 25,000 रूपए की हुई वृद्धि

Tata-nexon-ev-Dark-edition.jpg

टाटा नेक्सन वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और यह एक बार चार्ज होने पर 312 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है

टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर नेक्सन इलेक्ट्रिक की कीमतों में 25,000 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है। भारत में अब इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 14.54 लाख रूपए से लेकर 17.15 लाख रुपये तक जाती है। जबकि यह पहले 14.29 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर बेचीं जाती थी। टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एक्सएम, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस लक्स, एक्सजेड प्लस डार्क और एक्सजेड प्लस लक्स डार्क वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमतों के अलावा टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 129 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है, जो फ्रंट एक्सल पर लगी है और यह 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 312 किमी तक की एआरएआई-दावा की गई ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है, जबकि वास्तविक दुनिया की रेंज 200-250 किमी के बीच है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के टॉप-स्पेक वेरिएंट में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (7-इंच TFT MID के साथ), कनेक्टेड कार सिस्टम, कीलेस एंट्री एंड गो, टिल्ट फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सैंसिंग वाईपर, 16 इंच के अलॉय व्हील्स आदि मिलते हैं।tata-nexon-electric-5.jpgटाटा नेक्सन को सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग कैमरा (डायनेमिक गाइडलाइंस के साथ), रियर डेफोगर, फॉग लैंप, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स आदि मिलते हैं।

टाटा मोटर्स नेक्सन ईवी को बहुत जल्द अपडेट करने की योजना बना रही है, इसमें 40 kWh बैटरी पैक होने की संभावना है जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने में मदद करेगा। साथ ही इसमें कुछ बदलाव की भी उम्मीद करते हैं और इसमें रियर डिस्क ब्रेक भी जोड़े जाएंगे। बड़ा बैटरी संस्करण काफी अधिक महंगा होगा और इसे वर्तमान संस्करण के साथ बेचा जाएगा।tata nexon electric dark editionटाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, हालांकि महिंद्रा ईएक्सयूवी300 (या एक्सयूवी400) के लॉन्च के साथ ही यह उसकी सीधी प्रतिद्वंदी होगी। टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ZS इलेक्ट्रिक के किफायती विकल्प के रूप में काम करती है।