टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का डार्क एडिशन आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

nexon-electric-dark-edition-2.jpg

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन में कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं और इसे एटलस ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा

टाटा मोटर्स भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन और प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज के डार्क एडिशन को टाटा हैरियर की तर्ज पर जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक के डॉर्क एडिशन को को भी पेश करने की तैयारी कर रही है।

हालांकि नेक्सन ईवी को डार्क एडिशन में कब पेश किया जाएगा, इसका विवरण अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के डॉर्क एडिशन को देखा गया है, जिससे इसके बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है और यह भी संकेत मिल रहा है कि इसे जल्द पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे देखा गया है और यह डार्क एडिशन में काफी आकर्षक दिखती है।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नेक्सन इलेक्ट्रिक से कुछ ब्लू एक्सेंट की जगह पर ग्लॉस ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है।नेक्सन ईवी के हेडलैंप, विंडो बेल्टलाइन और दोनों टेल लैंप को जोड़ने वाले प्लास्टिक को भी ब्लैक कर दिया गया है। हालांकि अभी भी इस कार को इलेक्ट्रिक कैरेक्टर देने के लिए कंपनी कुछ ब्लू एक्सेंट का इस्तेमाल कर रही है। कार के रियर रिफ्लेक्टर, ईवी बैज और फॉग लैंप के पास आइकॉनिक ब्लू कलर है और फ्रंट फेंडर पर डॉर्क और ईवी की बैजिंग देखी जा सकती है।

नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन के अलॉय व्हील्स को फिर से डिजाइन किया गया है और ये डॉर्क ग्रे कलर के हैं। टाटा रेग्यूलर नेक्सन ईवी पर इस्तेमाल किये जाने वाले क्रोम के बजाय डार्क कलर के नेक्सॉन बैज का भी इस्तेमाल कर रही है। कार के केबिन को भी बदलाव किया गया है। रेग्यूलर नेक्सन ईवी डुअल-टोन थीम के साथ पेश की जाती है।

इसके विपरीत डार्क एडिशन को ब्लैक केबिन मिला है और इसकी सीटें और बाकी इंटीरियर भी ब्लैक कलर में है। डैशबोर्ड में पियानो ब्लैक और ब्लू इंसर्ट होंगे। कीमत की बात करें तो जाहिर तौर पर रेग्यूलर मॉडल के विपरीत इसकी कीमत ज्यादा होगी। उम्मीद है कि टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन रेग्यूलर नेक्सन ईवी के मुकाबले करीब 20,000 रुपए ज्यादा महंगी हो सकती है।

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है, जो कि 129 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि नेक्सन ईवी का बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर 312 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है। लेकिन वास्तविक परिस्थितियों में नेक्सन इलेक्ट्रिक एक बार चार्ज होने पर आसानी से 200 किमी से अधिक चल सकती है।

फास्ट चार्जर से बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक मात्र 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि टाटा मोटर्स द्वारा स्थापित चार्जर से 8.5 घंटे में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा भारत में रेग्यूलर नेक्सन और अल्ट्रोज़ के डार्क एडिशन को भी जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसे हाल ही में डीलरशिप पर देखा गया है।