Tata Nexon में लगाई टेस्ला स्टाइल जैसी फ्लोटिंग टचस्क्रीन

Modified Tata Nexon

मॉडिफाइड टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को मिला आठ इंच का पोर्ट्रेट ओरिएंटेड फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल 2017 में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन को लॉन्च किया था और यह एसयूवी ग्राहकों के बीच अपनी ठोस निर्माण गुणवत्ता, किफायती और शक्तिशाली डीजल इंजन व प्रीमियम फीचर पैक के कारण अपना स्थान बनाने में कामयाब रही।

नेक्सन का टॉप-स्पेक वेरिएंट एक बड़े फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ-साथ आठ स्पीकर वाले हरमन ऑडियो से लैस हैं। बेहतर टचस्क्रीन रेस्पॉन्स और बेहतर यूआई इंटरफेस के लिए इस कार को सात इंच का यूनिट मिला है, जो कि पहले केवल 6.5 इंच की यूनिट हुआ करती थी।

टाटा मोटर्स ने जब इस साल की शुरुआत में नेक्सन को पेश किया था, तो इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई कॉस्मेटिक और इंटीरियर अपडेट प्राप्त हुए थे। इसके अलावा हम पहले नेक्सन के कई फंकी और स्टाइलिश मोडिफिकेशन को पहले भी देख चुके हैं, लेकिन हम इस लेख में जिस मोडिफिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, वह इंटीरियर में किया गया है।

दरअसल टाटा नेक्सन में पोट्रेट-ओरिएंटेड टच-स्क्रीन लगाई गई है, जो कि अमेजन से आर्डर् किया गया है और टेस्ला स्टाइल वाली बड़ी टचस्क्रीन है। इस टच स्क्रीन के इंस्टॉलेशन के बाद इसका लुक बिल्कुल टेस्टा मॉडल जैसा लग रहा है और यह टच स्क्रीन 8-इंच की है, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है।

कार में लगाए गए इस टच स्क्रीन को फिजिकल बटन से कंट्रोल किया जा सकता है और इसे डैशबोर्ड पर बहुत ही खूबसूरती के साथ लगाया गया है। इस टच स्क्रीन में गूगल मैप और सुविधा के लिए स्प्लिट स्क्रीन का फीचर भी दिया गया है। रिवर्स पार्किंग के दौरान इसमें गाइ़डलाइन भी दिखाई देती हैं।

आपको बताते चलें कि इस बड़े टचस्क्रीन को प्री-फेसलिफ्टेड नेक्सन में फिट किया गया है और इसके 16-इंच के व्हील कवर और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स को आफ्टरमार्केट से लगाया गया है। नेक्सन 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर रेवोटर्क डीजल इंजन द्वारा संचालित होती है, जिसमें मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं।