जून 2022 में टाटा नेक्सन का जलवा रहा बरक़रार, बिकी 14,000 से अधिक यूनिट

tata nexon_-3
Pic Source: Prasanth Paravoor

टाटा मोटर्स ने जून 2022 में नेक्सन की कुल मिलाकर 14,295 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 8,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 77.95 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स लगातार भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है और मई 2022 में इसने हुंडई को भी पीछे छोड़ दिया था और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बिक्री में दूसरे स्थान पर रही थी। हालाँकि जून 2022 में हुंडई ने टाटा को तीसरे स्थान की ओर धकेलते हुए एक बार फिर से दूसरा स्थान हासिल किया है, लेकिन इसके बाद भी टाटा मोटर्स अपनी बिक्री में सकारात्मक वृद्धि को जारी रखने में कामयाब हुई है।

टाटा मोटर्स ने जून 2022 में कुल मिलाकर 45,197 यूनिट की बिक्री की है, जो जून 2021 में बेची गई 24,110 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 87.6 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसी के साथ टाटा मोटर्स ने मई 2022 में भी 43,340 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 4.28 फीसदी की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स की बिक्री में नेक्सन अपनी गति बनाए हुए है और जून 2022 में एक बार फिर से यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। जून 2022 में टाटा नेक्सन की कुल मिलाकर 14,295 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि जून 2021 में बेची गई 8,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 77.95 फीसदी की भारी वृद्धि है।

tata nexon ev max-19

वहीं मई 2022 में भी नेक्सन की कुल 14,614 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर भी 2.18 फीसदी की मामूली गिरावट है। इस तरह नेक्सन ने अपनी गति बनाए रखी है और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। भारत में इस कार का मुकाबला हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी कारों से है।

भारत में टाटा नेक्सन को पावर देने के लिए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जिसमें पहला इंजन 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, जबकि दूसरा इंजन 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है।

Tata-nexon-Dark-edition-2.jpg

फीचर्स के रूप में इस एसयूवी को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस आदि मिलता है। टाटा नेक्सन भारत की उन चुनिंदा कारों में से भी एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नेक्सन की लोकप्रियता का एक सबसे बड़ा कारण यह भी है।