जुलाई 2022 में टाटा नेक्सन 14,214 यूनिट के साथ बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

tata nexon ev-4
Pic Source: Khushboo Sewak Sahu

जुलाई 2022 में टाटा नेक्सन की कुल मिलाकर 14,214 यूनिट की बिक्री हुई है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 10,287 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार 38.17 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 के महीने में कुल मिलाकर 47,505 यूनिट की बिक्री की है, जो जुलाई 2021 में बेची गई 30,184 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा मोटर्स द्वारा की गई यह अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। यानी इसके पहले टाटा मोटर्स ने इससे ज्यादा यूनिट की मासिक बिक्री कभी नहीं की थी।

इसी प्रकार टाटा मोटर्स ने जून 2022 के महीने में भी कुल मिलाकर 45,197 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर भी 5.11 फीसदी की वृद्धि है। कंपनी ने नेक्सन की जुलाई 2022 में कुल 14,214 यूनिट की बिक्री की है, जो कि जुलाई 2021 में बेची गई 10,287 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 38.17 फीसदी की वृद्धि है, जो कि भारत में इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

इस बिक्री के साथ नेक्सन न केवल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है, बल्कि एसयूवी सेगमेंट में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस बिक्री के साथ टाटा नेक्सन खुद ब्रांड की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

tata nexon_-3
Pic Source: Prasanth Paravoor

वास्तव में नेक्सन इन दिनों पंच और अल्ट्रोज़ के साथ मिलकर इस घरेलू निर्माता की बिक्री को नए सिरे से परिभाषित कर रही है। भारत में नेक्सन की लोकप्रियता कारण इस रेंज की बड़ी सीरीज व विकल्प होने के साथ साथ इसका देश में सबसे सुरक्षित कारों में से एक होना भी है। इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग मिली है।

भारत में टाटा नेक्सन पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें पहला 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है, जो कि 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टार्क विकसित करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो कि 110पीएस की पावर और 260 एनएम का टार्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स शामिल है।

Tata-nexon-Dark-edition-2.jpg

फीचर्स के रूप में टाटा नेक्सन को एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर आदि मिला है।