दिसंबर 2021 में टाटा नेक्सन बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

tata nexon

दिसबंर 2021 में टाटा नेक्सन की 12,899 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है और इसने क्रेटा, ब्रेजा और वेन्यू को भारी अंतर से पीछे कर दिया है

दिसंबर 2021 में टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कुल मिलाकर 35,299 यूनिट की बिक्री के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनकर उभरी है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 23,595 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 49.92 फीसदी की वृद्धि है। इसी तरह कंपनी ने नवंबर 2021 में भी 29,780 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर भी 18.53 फीसदी की वृद्धि है।

टाटा मोटर्स मौजूदा दौर में भारतीय बाजार में टाटा टियागो, टाटा अल्ट्रोज, पंच, टाटा नेक्सन, टाटा हैरियर और टाटासफारी की बिक्री करती है, वहीं इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में नेक्सन ईवी और टिगोर की बिक्री करती है। दिसंबर 2021 में टाटा की लगभग सभी कारों ने अपने सेगमेंट में अच्छा योगदान दिया है और एक बार फिर से नेक्सन टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है।

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में अपनी प्रमुख कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन की भारतीय बाजार में 12,899 यूनिट की बिक्री की है, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री रही है। अर्थात कंपनी ने पहली बार नेक्सन की 12,000 यूनिट के आंकड़े को पार किया है। इसके मुकाबले दिसंबर 2020 में नेक्सन की केवल 6,835 यूनिट की बिक्री हुई थी।इतना ही नहीं टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 में भी नेक्सन की 9,831 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं अक्टूबर 2021 में यह आंकड़ा 10,000 यूनिट के पार था, जो कि दिनों-दिन बढ़ रही नेक्सन की लोकप्रियता को दर्शाता है और सेमीकंडक्टर की वैश्विक कमी के बीच, जब लगभग सभी निर्माता कम उत्पादन व बिक्री की समस्या से जुझ रहे हैं। नेक्सन की बिक्री शानदार कही जा सकती है।

टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की बिक्री करती है और कंपनी ने पहली बार इस सेगमेंट में भी 2,000 यूनिट के आंकड़े को पार किया है। दिसंबर 2021 में नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की मिलाकर 2,255 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर 2020 में बेची गई 418 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 439 प्रतिशत की वृद्धि है।टाटा नेक्सन भारत की उन चुनिंदा कारों में से एक है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है और इसे रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीड़ी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में टाटा नेक्सन 1.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल के साथ दो इंजन विकल्पों द्वारा संचालित है, जहाँ पहला 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा 110 पीएस की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स शामिल है।