अप्रैल 2022 में टाटा नेक्सन बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

tata nexon-3

Picture credit - Ankur N Kiran Khant

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में नेक्सन की 13,471 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 6,938 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94.16 फीसदी की वृद्धि है

टाटा मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में कुछ उन चुनिंदा निर्माताओं में से एक है, जो इन दिनों सफलता के रथ पर सवार है और अपनी बिक्री में लगातार डबल और ट्रिपल डिजिट में वृद्धि दर्ज कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी लीडर बनकर उभरी है और इसके पास इलेक्ट्र्कि व्हीकल सेगमेंट में 70 फीसदी तक की हिस्सेदारी है।

टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में भारत में कुल मिलाकर 41,587 यूनिट की बिक्री की है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 25,095 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह टाटा मोटर्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 65.72 फीसदी की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। निश्चित तौर पर टाटा की बिक्री में इसकी न्यू फॉरेवर रेंज की एसयूवी अच्छा योगदान दे रही हैं, जिसकी सूरत अप्रैल 2022 में अलग नहीं रही है।

अप्रैल 2022 में टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन की कुल मिलाकर 13,471 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई केवल 6,938 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 94 फीसदी की शानदार वृद्धि है। इतना ही नहीं मार्च में भी टाटा ने नेक्सन की कुल मिलाकर 14,315 यूनिट की बिक्री हुई थी।अप्रैल 2022 में इस बिक्री के साथ टाटा नेक्सन न केवल एसयूवी रेंज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, बल्कि वैगनआर और एर्टिगा के बाद देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है। इसके साथ ही नेक्सन अप्रैल में टाटा मोटर्स की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, वहीं हुंडई क्रेटा 12,651 यूनिट की बिक्री के साथ पिछले महीने भारत की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है।

वास्तव में देश में नेक्सन की लोकप्रियता का श्रेय इसके दमदार लुक, आकर्षक फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग को दिया जा सकता है, जबकि टाटा मोटर्स समय-समय पर फीचर्स या वेरिएंट अपडेट के साथ इसकी पेशकश को और भी आकर्षक बनाती रहती है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल इसके डॉर्क वेरिएंट को पेश किया था, वहीं हाल ही में इसके काजीरंगा एडिशन को पेश किया है। इसे आने वाले दिनों डीसीटी वेरिएंट भी मिल सकता है।टाटा नेक्सन को एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस, एक्सजेड प्लस (ओ), काज़ीरंगा एडिशन के साथ पेश किया जाता है और इसकी कीमत 7.54 लाख रूपए से लेकर 13.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ड्यूल, फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

टाटा नेक्सन को संचालित करने के लिए 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जिसमें पहला यूनिट 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है, वहीं दूसरा यूनिट 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल है।